सहकारी बैंक घोटाले के मास्टर माइंड का बेटा चंचल पाराशर मथुरा से गिरफ्तार,न्यायालय ने भेजा जेल

सहकारी बैंक घोटाले के मास्टरमाइंड का बेटा चंचल पाराशर मथुरा से गिरफ्तार,न्यायालय ने भेजा जेल

 

शिवपुरी….कोलारस पुलिस ने कोलारस के सहकारी बैंक में हुए घोटाले के मास्टरमाइंड के बेटे को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वहां अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था ।

उल्लेखनीय है कि सहकारी बैंक की कोलारस शाखा में पदस्थ चपरासी राकेश पारासर ने विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से बैंक में करीब 80.56 करोड़ रुपये का गबन किया था। उक्त मामले में आरोपी बनाए गए राकेश पाराशर के बेटे चंचल पाराशर उम्र 33 साल के बैंक खाते में वर्ष 2020-21 में करीब 1 करोड़ 31 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था। मामले में आपराधिक प्रकरण कायम होने के बाद से चंचल फरार चल रहा था। इसी क्रम में बीते रोज करैरा एसडीओपी विजय कुमार यादव को सूचना मिली कि चंचल मथुरा में किराये का मकान लेकर अपनी पहचान छिपाकर रह रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मथुरा वृंदावन से आरोपी चंचल पाराशर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी, 201 ताहि, 13 (1) क, 13 (1) ख, 13 (2) भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस विजय कुमार यादव, उनि दिनेश नरवरिया थाना प्रभारी इंदार, प्रआर जितेन्द्र जाट थाना इंदार, उमेश सेंगर, आरक्षक युधिष्ठर रघुवंशी, रघु रघुवंशी, विष्णु रावत, रामकृष्ण शर्मा एसडीओपी कार्यालय कोलारस, शैलेन्द्र सिंह थाना इंदार की सराहनीय भूमिका रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें