चेकिंग के दौरान लाल नीली बत्ती लगी थार गाड़ी को पुलिस ने रोका,1000 रुपए का चालान, वाहन चालक बोला मेरा भाई इंदौर में टी आई

 

 

चेकिंग के दौरान लाल नीली बत्ती लगी थार गाड़ी को पुलिस ने रोका,1000 रुपए का चालान, वाहन चालक बोला मेरा भाई इंदौर में टी आई

 

शिवपुरी….. शहर की यातायात पुलिस ने गुरुवार को ग्वालियर बायपास पर एक नई का रंग की लग्जरी कार थार को रोका। कार पर नीली बत्ती लगी हुई थी। पुलिस जब नीली बत्ती लगाने का कारण चालक से पूछा तो वह बोला कि मेरा भाई इंदौर में टी आई है, इसलिए यह बत्ती लगी है। इस पर यातायात पुलिस ने कहा कि यह निजी वाहन है और अभी इसमें टी आई नहीं है । इसलिए बत्ती को जब्त कर एक हजार रुपए चालान काटने की कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव गुरुवार की दोपहर जब ग्वालियर बायपास से निकल रहे थे, तभी उन्हें काले रंग के नए लग्जरी वाहन पर नीली बत्ती लगी दिखाई दी। इस पर उन्होने वाहन को रोका और चालक मनीष से पूछा तो उसने बताया कि उसका भाई दीपक खत्री इंदौर में टी आई है और यह गाड़ी उनकी है । वह पूजा करने के लिए मंदिर जा रहे थे। इस पर यातायात प्रभारी यादव ने बोला कि यह नियम विरूद्ध है। निजी वाहन में इस तरह से नीली बत्ती नही लगा सकते और इस समय वाहन में टीआई भी मौजूद नही है । इस पर से नीली बत्ती जप्त कर एक हजार रुपए का चालान काटा गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें