लोगों को जागरूक करने पुलिस ने निकाली बाइक रैली, दिया हेलमेट पहनने का संदेश

लोगों को जागरूक करने पुलिस ने निकाली बाइक रैली, दिया हेलमेट पहनने का संदेश

 

शिवपुरी……..लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने बाइक रैली का आयोजन जिले भर में किया । और हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की हिदायत दी गई ।बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने के कारण हर साल हजारों लोग अकाल ही काल के गाल में समा जाते हैं। इसी क्रम में पिछले साल प्रदेश भर में लगभग 5 हजार 500 लोगों ने अपनी जान हेलमेट न पहनने के कारण सड़क हादसों में गवाई। वहीं जिले में इस तरह से काल के गाल में समाने वाले लोगों की संख्या 117 रही। ऐसे में लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिसकर्मियों ने एक बाइक रैली निकाली। इस बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली अस्पताल चौराहा, माधव चौक, ग्वालियर वायपास, करौंदी सैंपबल, गायत्री मंदिर, माधव चौक एवं तात्या टोपे तिराहा होते हुये शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में प्रमुख मार्ग से निकली और वापस एसपी आफिस पर रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का। संदेश दिया गया। बाइक रैली शहर ही नहीं बल्कि जिले भर के सभी थानों में निकाली गई। इनमें नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल तक पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली और हर व्यक्ति को हेलमेट पहनने का महत्व समझाते हुए उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें