पोहरी कस्बे में प्रशासन की अतिक्रमण पर कार्रवाई: करोड़ों की सरकारी जमीन मुक्त

पोहरी कस्बे में प्रशासन की अतिक्रमण पर कार्रवाई: करोड़ों की सरकारी जमीन मुक्त

 

शिवपुरी के पोहरी कस्बे में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के निर्देश पर तहसीलदार निशा भारद्वाज ने राजस्व टीम, नगर परिषद और पुलिस बल के साथ मिलकर सोनीपुरा गांव में अवैध रूप से बनाई जा रही 8 दुकानों को जमींदोज किया।

 

सूत्रों के अनुसार, पिपरघार निवासी प्रभु चिडार पोहरी-शिवपुरी मैन रोड पर 0.07 हेक्टेयर जमीन में 10×40 वर्ग फीट की 8 पक्की दुकानों का निर्माण कर रहे थे। प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया।

 

अतिरिक्त अधिकारियों ने बताया कि इस प्राइम लोकेशन पर स्थित जमीन की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें