परिजन  की डांट से नाराज होकर घर से दूर पहुँचे 12 वर्षीय बालक को डायल-112 ने परिजन से मिलाया,देहात थाने का मामला

परिजन  की डांट से नाराज होकर घर से दूर पहुँचे 12 वर्षीय बालक को डायल-112 ने परिजन से मिलाया,देहात थाने का मामला

 

शिवपुरी के थाना देहात क्षेत्र में सी आर पी एफ कैंप के पास एक 12 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 07-01-2025 को प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल देहात थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112 स्टाफ आरक्षक पुष्पेंद्र रावत पायलेट करण सिंह ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में परिजन की तलाश शुरू की ।

 

एफ आर व्ही स्टाफ को थाने से सूचना प्राप्त हुई कि बालक के परिजन बालक के गुम होने कि सूचना देने के लिए थाना आये है, एफ आर व्ही स्टाफ बालक को थाना लेकर पहुँचे एवं सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया । बालक को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112 जवानों का आभार व्यक्त किया गया ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक परिजन कि डांट से नाराज होकर घर से निकल कर रास्ता भटक गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें