मां की दूसरी शादी से खफा बेटे ने सौतेले पिता को मारी गोली,पिता अस्पताल में भर्ती,भौंती थाना क्षेत्र का मामला

मां की दूसरी शादी से खफा बेटे ने सौतेले पिता को मारी गोली,पिता अस्पताल में भर्ती,भौंती थाना क्षेत्र का मामला

 

शिवपुरी…..भौंती थानांतर्गत ग्राम बमेरा में पुत्र ने अपने सौतेले पिता में गोली मार दी है । घटना शनिवार रात की है जब बेटा रात में सौतेले पिता के घर कार से आया और गोली मार दी । घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है । युवक ने मां ने 4 माह पहले ही दूसरी शादी की थी इसी बात से लड़का नाराज था ।

 

जानकारी देते हुए बमेरा गांव की ममता जाटव ने बताया कि उसकी शादी ख़डबई डबरा के रहने वाले राजू जाटव से हुई थी । राजू जाटव से उसका एक लड़का अभिषेक जाटव है जिसकी उम्र 19 साल है । राजू जाटव की एक बीमारी के चलते 4 साल पहले मृत्यु हो चुकी है । लेकिन जमीनी विवाद के चलते उसका बेटा अभिषेक उसके साथ मारपीट करने लगा। अभिषेक चाहता था कि मां जमीन उसके नाम कर दे । इसलिए वह बार बार ममता जाटव से झगड़ा करता रहता था । बेटे से परेशान होकर ममता अपने मायके आकर रहने लगी । ममता के मां बाप ने ममता को समझा बुझाकर उसके शादी 4 माह पहले बमेरा के रहने वाले हरिराम जाटव से कर दी और उसी के साथ रहने लगी । इससे अभिषेक और ज्यादा नाराज रहने लगा उसे लगा कि अब जमीन उसे नहीं मिलेगी ।ममता जाटव ने बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे उसका बेटा अभिषेक और जेठ उत्तम जाटव कुछ अज्ञात लोगों के साथ कार में सवार होकर बमेरा गांव उसे वापस ले जाने पहुंचे थे। अभिषेक ने  दरवाजा खटखटाया था, जैसे ही उसके पति हरिराम जाटव ने दरवाजा खोला तो अभिषेक ने कट्टे से गोली चला दी, गोली की छर्रे हरिराम सिर में लगे।गोली मारने के बाद सभी लोग फरार हो गए। हरिराम को परिजन पहले मनपुरा के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, भौंती थाना पुलिस ने हरिराम जाटव की शिकायत पर अभिषेक जाटव और उसके ताऊ उत्तम जाटव के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया मामला विवेचना में ले लिया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें