ठेकेदार के खिलाफ शिकायत लेकर जनसुनवाई पहुंचे परिजन,गुजरात गए मजदूरों से नहीं हो पा रहा संपर्क

 

ठेकेदार के खिलाफ शिकायत लेकर जनसुनवाई पहुंचे परिजन,गुजरात गए मजदूरों से नहीं हो पा रहा संपर्क

 

 

शिवपुरी…… गुजरात मजदूरी करने गए चार मजदूरों का परिवार से संपर्क टूट गया है। परिजनों की बात नहीं हो पाने की वजह से अनहोनी की आशंका है। इसलिए आदिवासी परिवार मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। ठेकेदार के खिलाफ शिकायत कर मजदूरों की सकुशल लाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक सुरवाया थाना क्षेत्र के भड़ाबावड़ी गांव से चार मजदूरों को एरावन गांव का अनूप राजपूत उर्फ सुशील गुजरात के हिम्मतनगर जिला सांवरकाठा में मार्वल की फैक्ट्री में काम कराने ले गया है। 20 हजार रु. महीने मजदूरी और रहना, खाना फ्री का लालच देकर गांव के गौतम आदिवासी, सुनील आदिवासी, अवनेश आदिवासी और बल्ले आदिवासी को 19 नवंबर को संग ले गया। परिजनोंnका कहना है कि कुछ दिनों से सभी के फोन पर बात हुई थी। लेकिन अब अचानक किसी का फोन नहीं लग रहा। संपर्क नहीं होने की वजह से सभी घबरा रहे हैं। ठेकेदार से भी संपर्क नहीं हो रहा है। परिजनों को आशंका है कि चारों को बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया जा रहा है। चारों परिवारों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि चारों मजदूरों की सुरक्षित शिवपुरी वापसी कराई जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें