बामौरकलां के शासकीय उ. मा. विद्यालय में प्राचार्य का एडमिड कार्ड के बदले पचास पचास रुपए लेने का वीडियो वायरल

बामौरकलां के शासकीय उ. मा. विद्यालय में प्राचार्य का एडमिड कार्ड के बदले पचास पचास रुपए लेने का वीडियो वायरल

 

 

शिवपुरी….. जिले के शासकीय उच्चतर माध्यिक बामौकरलां में स्कूल के प्राचार्य का बच्चों के एडमिट कार्ड बनाने के नाम पर 50-50 रुपये लेने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि एडमिट कार्ड के नाम पर 50 रुपये वसूल कर बच्चों से अवैध वसूली की जा रही है। वहीं प्राचार्य का कहना है कि जिन बच्चों के एडमिट कार्ड खो गए थे, उनके दूसरे एडमिट कार्ड बनाने के लिए यह रुपये लिए गए हैं।

देखें वीडियो👇👇👇

जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में अद्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न हुई हैं। इन परीक्षाओं के दौरान छात्रों से एडमिट कार्ड के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहे वीडियो में स्कूल के प्राचार्य बच्चों से रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में जब स्कूल के प्राचार्य राजकुमार लोधी से बात की गई तो उनका कहना था कि यह पैसे प्रत्येक छात्र से नहीं बसूले गए. जो छात्र एडमट कार्ड लाने में बदमाशी कर रहे थे या फिर जिन्होंने एडमिट कार्ड खो दिए थे, उन छात्रों से ही यह पैसे लिए गए हैं,क्योंकि वहां हमने एक फोटोग्राफर बुलवा कर उनकेफोटो खिंचवाए और नाया एडमिट कार्ड बनाकर दिया। शेष पैसे जो बच्चे उसे फाइन की तरह स्कूल। फंड में ही जमा किया गया है। यह कार्रवाई नियमानुसार आदेश पुस्तिका में आदेश निकालकr की गई है।

स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि दोबारा से एडमिट कार्ड इसलिए बनवाने पड़े क्योंकि कई छात्र जानबूझ कर एडमिट कार्ड खोने का बहाना बनाकर उनके स्थान पर फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने भेज रहे थे। बकौल राजकुमार कोली उन्होंने ऐसे कई छात्रों को पकड़ा भी, लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर सिर्फ इसलिए नहीं करवाई क्योंकि उनका पूरा भविष्य खराब हो जाता।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें