मेरी दोनों छोटी बेटियां मेरी अर्थी को लेकर मेरी गली से बाहर कैसे निकलेंगी ……….मनोज राजौरिया ने लिखा केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भावनात्मक पत्र

मेरी दोनों छोटी बेटियां मेरी अर्थी को लेकर मेरी गली से बाहर कैसे निकलेंगी ……….मनोज राजौरिया ने लिखा केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भावनात्मक पत्र

 

शिवपुरी……शिवपुरी की आम जनता गली मोहल्लों में होने वाली गंदगी और खराब रास्तों से कितना परेशान है । नगरपालिका की अनदेखी के कारण आम जन भारी परेशान है । यहां तक कि उन्हें अपने घर तक पहुंचने के लिए भी ठीक से रास्ता नहीं है । शिवपुरी की हनुमान कॉलोनी में रहने वाले मनोज राजौरिया ने इन गंदगी भरे रास्तों से परेशान होकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक भावनात्मक पत्र लिखा है और महाराज साहब से विनती की है इस कॉलोनी में गुजरने वाले रस्ते को सही करवाएं

आप भी पढ़े क्या लिखा है मनोज राजौरिया ने अपने पत्र में

 

आदरणीय श्रीमान महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी

  

आदरणीय श्रीमंत महाराज साहब दो रोज पूर्व मुझे हार्ट अटैक आया है जिस पर मैं कल्याण हॉस्पिटल ग्वालियर में भरती रहा जहां पर एंजियोग्राफी में मेरे हार्ट की स्थिति काफी गंभीर बताई गई और बड़ा ऑपरेशन किसी बड़े अस्पताल में होना बताया गया जिस पर हम लोग फिलहाल शिवपुरी घर वापस आ गए मेरे घर वाली गली में बड़े-बड़े गड्ढे एवं उन में नालियों का पानी भरा हुआ है क्योंकि यहां पर ना तो नाली है और ना ही सड़क अब मेरी हालत को देखने के लिए मेरे परिजन एवं समाज के लोग प्रतिदिन घर पर आ रहे हैं जिस पर मुझे एवं मेरी बच्चियों को परेशानी के साथ शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है वैसे यहां पर स्कूल ही बच्चों एवं अन्य लोगों का गिरना रोज आम बात है कॉलोनी वासियों ने अपनी क्षमता अनुसार कुछ कच्चा मालवा इधर-उधर जरूर डलवाया लेकिन वह काफी नहीं है गली की स्थिति काफी भयानक और खतरनाक है आदरणीय श्रीमान महाराज साहब मैं मृत्यु के लगभग कगार पर हूं और मरे दिमाग में दिनभर यही चलता रहता है कि आजकल मैं यदि मैं मर गया तो मेरी बच्चियों एवं परिजन मेरी अर्थी को मुख्य सड़क तक कैसे ले जाएंगे मेरी दो छोटी-छोटी बच्चियां  है मैं साधारण व्यक्ति हूं मेरा किसी नेतागिरी में कोई पहचान परिचय भी नहीं है नगर पालिका में में बीमारी के पूर्व बी कई बार प्रयास कर चुका हूं यहां पर कोई सुनवाई ऊपर से नीचे तक नहीं है और अवैध कॉलोनी कहकर मुझे भगा दिया गया है जबकि श्रीमान महाराज साहब शिवपुरी मैं कितने प्रतिशत कॉलोनिया एवं मकान वैध है पद आसीन बड़े-बड़े नेता विधान एवं नगर पालिका के लोग अधिकारी कर्मचारी है कितने लोग वैध कॉलोनी और वैध मकान में रहते हैं आदरणीय श्रीमान महाराज साहब शिवपुरी के लिए एकमात्र आशा की किरण आप ही हैं और यहां पर कोई धनी डोरी नहीं है जो जनता की गंभीर समस्याओं को कम से कम सुन सके यह सिर्फ मेरी समस्या नहीं है शिवपुरी की लगभग हर गली एवं मोहल्ले की यही समस्या है लोग अपनी शिकायतें करने जाते हैं और उन्हें अवैध कालोनियां कहकर भगा दिया जाता है मैं अपनी दोनों बच्चियों के सर पर हाथ रख कर कसम खाकर कहता हूं कि शिवपुरी की लगभग हर गली मोहल्ले के लोग गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं 

 

महाराज आप ही कुछ कृपा दृष्टि कीजिए हम पर 

कृपा कीजिए महाराज🙏

 कृपा कीजिए महाराज🙏

 कृपा कीजिए महाराज🙏

 

आपका

 मनोज राजोरिया हनुमान कॉलोनी

शिवपुरी मध्य प्रदेश 

9340 64 2149

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें