पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जिलेभर में सौंपे ज्ञापन शिवपुरी सहित करैरा, दिनारा, रन्नौद में भी सौंपे गए ज्ञापन

पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जिलेभर में सौंपे ज्ञापन शिवपुरी सहित करैरा, दिनारा, रन्नौद में भी सौंपे गए ज्ञापन

 

शिवपुरी….शिवपुरी जिले में पत्रकारों के विभिन्न संगठनों ने जिले भर में पत्रकार।प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि माफिया गजराज रावत नामक व्यक्ति के खिलाफ अवैध उत्खनन पत्रकारों को धमकाने और उन्हें अपमानित करने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। इन गतिविधियों से न केवल पत्रकार समुदाय, बल्कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति भय और असुरक्षा महसूस कर रहा है। ऐसे में गजराज रावत पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई की जाए और उसे।जिला बदर किया जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए “पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट” को लागू करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। किसी पत्रकार के विशेष कवरेज के दौरान पुलिस प्रोटेक्शन की मांग पर तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए। किसी भी पत्रकार के खिलाफ शिकायत आने पर, निष्पक्ष जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया जाए, ताकि किसी निर्दोष पत्रकार का उत्पीड़न न हो। पत्रकारों पर हमलों को रोकने के लिए जिले में एक विशेष “पत्रकार सुरक्षा प्रकोष्ठ ” का गठन किया जाए। शिवपुरी में अतिरिक्त।पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, करैरा में तहसीलदार कल्पना शर्मा, दिनारा में थाना प्रभारी विनोद भार्गव को ज्ञापन सौंपा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें