पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे पति की ससुलारियों ने की मारपीट,पत्नी को भी नहीं भेजा, एस पी कार्यालय में शिकायत

पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे पति की ससुलारियों ने की मारपीट,पत्नी को भी नहीं भेजा, एस पी कार्यालय में शिकायत

 

शिवपुरी… राजस्थान के बूंदी निवासी एक युवक ने शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर ससुरालियों से पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। युवक का कहना है उसकी शादी महज एक माह पहले हुई थी। वह पहली बार अपनी पत्नी को ससुराल लेने आया, लेकिन उसकी पत्नी नहीं मिली और उसके ससुर सहित साले ने उसे मारपीट कर भगा दिया।

 

राजस्थान की बूंदी तहसील के रौजना गांव निवासी रामफूल मोंगिया ने बताया कि उसकी शादी एक माह पहले सुभाषपुरा थाना क्षेत्र की शैपू मोंगिया के साथ हुई थी। शादी के बाद वह उसके साथ अपनी ससुराल आ गई। करीब दस दिन गुजारने के बाद वह अपने मायके लौट आई। वह अपने साथ एक सोने का हार, अंगूठी तथा एक मोबाइल भी लेकर आई थी। इसके बाद शुक्रवार को वह पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया तो पत्नी तो मिली नहीं बल्कि उसके साथ ससुरालीजनों ने मारपीट कर दी। रामफूल ने बताया कि उसने जब गांव में इस मामले की पड़ताल की तो गांव के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी को अन्य व्यक्ति के साथ सास-ससुर की सहमति से भेज दिया है। इसके बाद परेशान होकर रामफूल शिकायत करने एसपी कार्यालय आया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें