चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 6 :30 लाख का माल बरामद

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 6 :30 लाख का माल बरामद

 

 

पोहरी अनुभाग के थाना गोवर्धन और थाना पोहरी क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी और नकबजनी की वारदातों का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। इन घटनाओं में चोरी गए मसरूका और जेवरात की कुल कीमत 6 लाख 30 हजार रूपये बताई जा रही है।

 

गोवर्धन कस्बे में 25 अक्टूबर 2024 को चोरी और नकबजनी की घटना दर्ज हुई थी। पुलिस को बाहरी गिरोह की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ पोहरी, सुजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में थाना पोहरी, गोवर्धन और बैराड़ की एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम लक्ष्मणगढ़, जिला ग्वालियर में एक सक्रिय गिरोह का पता लगाया।

पुलिस ने गिरोह के सदस्य रवि लांगई उर्फ रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया, जिसने अन्य आरोपियों के नाम बताए। पूछताछ में आरोपियों ने रात को घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।

 

बरामद संपत्ति में सोने और चांदी के जेवरात शामिल हैं, जिनमें हार, अंगूठी, नथ, झुमकी और बिछिया जैसे कीमती जेवरात शामिल हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश जारी रखी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है।

 

इस मामले में थाना प्रभारी पोहरी, निरीक्षक रजनी सिंह चौहान और गोवर्धन थाना प्रभारी रविन्द सिंह कुशवाह सहित पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें