ईसाई समाज का क्रिसमस पर्व आज ,झांसी तिराहा और जीवन ज्योति चर्च में धूमधाम से मनाया जाएगा

 

ईसाई समाज का क्रिसमस पर्व आज ,झांसी तिराहा और जीवन ज्योति चर्च में धूमधाम से मनाया जाएगा

शिवपुरी…..ईसाई समाज का क्रिसमस पर्व बुधवार 25 दिसंबर को शहर सहित अंचलभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व को मनाने के लिए शहर के दोनों गिरजाघरों जीवन ज्योति आश्रम पोहरी रोड व झांसी तिराहा स्थित बैथेल बाइबल चर्च को आकर्षक ढंग से लाइटिंग से सजाया गया है।

 

बैथेल बाइबल चर्च के फादर केके ज्वाला ने बताया कि ईसाई समाज में क्रिसमस ही सबसे बड़ा पर्व है और यह प्रभू ईशु के जन्मदिन को लेकर मनाया जाता है। इसको लेकर मंगलवार शाम को भी दोनों गिरजाघरों में गीत-संगीत व बच्चों का डांस का कार्यक्रम हुआ। रात ठीक 12 बजे केक काटकर प्रभु का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके बाद बुधवार सुबह 10 बजे विशेष प्रार्थना सभा होगी। तत्पशाचात बच्चों के कई रंगारंग डांस कार्यक्रम व लघु नाटक आयोजित होंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें