ट्रैफिक सूबेदार द्वारा युवक के साथ की गई पिटाई के विरोध में रावत समाज ने दिया ज्ञापन, 5 जनवरी तक का अल्टीमेटम देकर की न्याय की मांग

ट्रैफिक सूबेदार द्वारा युवक के साथ की गई पिटाई के विरोध में रावत समाज ने दिया ज्ञापन, 5 जनवरी तक का अल्टीमेटम देकर की न्याय की मांग

 

 

शिवपुरी….शिवपुरी में हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवक के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद रावत समाज ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में रावत समाज ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी से चलान को लेकर कहा सुनी हुई थी युवक के साथ हिंसा की, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है।

 

वीडियो में दिखाया गया कि युवक की बाइक की नंबर प्लेट ठीक से नहीं लगी थी, जिसके कारण पुलिस और युवक के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद पुलिसकर्मी ने युवक की पिटाई की, और बाद में कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। रावत समाज के लोगों ने कहा कि यदि पुलिसकर्मी के खिलाफ समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे।

 

रावत समाज के प्रतिनिधियों ने 5 तारीख तक पुलिस प्रशासन को जांच पूरी करने और दोषी पुलिसकर्मी को लाइन अटैच करके FIR करने का अल्टीमेटम दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें