ऑनलाइन गेमिंग के बहाने ठगी और सट्टा चलाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा,श्रीलंका व दुबई से चल रहा था कंट्रोल,कोतवाली थाने का मामला

 

ऑनलाइन गेमिंग के बहाने ठगी , सट्टा चलाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा,श्रीलंका व दुबई से चल रहा था कंट्रोल,कोतवाली थाने का मामला

 

शिवपुरी…..कोतवाली थानांतर्गत कृष्णपुरम कालोनी में एक किराए के मकान में रहकर।आनलाइन गेमिंग के बहाने युवाओं को करोड़ों रुपये कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि पकड़े गए ये आरोपी युवक तो महज एक मोहरा हैं, जिनका कंट्रोल श्रीलंका और दुबई से हो रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों  के खिलाफ सट्टा अधिनियम के धाराओं में प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ को मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णपुरम कालोनी में पिछले कुछ दिनों से छह संदिग्ध लोग।आकर रह रहे हैं। उनकी गतिविधियां पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रही हैं।।सूचना के आधार पर पलिस ने 21 दिसंबर की देर रात बताए गए स्थान पर दबिश दी। वहां उक्त लोग फर्जी अनरजिस्टर्ड साइटों के माध्यम से आनलाइन गेमिंग के बहाने सट्टा खिलवाते हुए मिले।

पुलिस ने वहां मौजूद छह लोगों को पकड़ कर पूछताछ की तो उनकी पहचान संदीप पुत्र पंचम माहौर उम्र 20 साल निवासी सहराई डबरा, धीरज पुत्र।राकेश सेन उम्र 21 साल निवासी जंगीपुरा डबरा, अजय पुत्र वंशीलाल सेन उम्र 22 साल निवासी बिजली घर डबरा, रामकुमार पुत्र वीरेंद्र धाकड़ उम्र 22 साल निवासी खुजा दबोह भिंड,

युवाओं को दी गई थी ट्रेनिंग पकड़े गए युवा महज 8वीं से लेकर 12वीं तक की शिक्षा हासिल किए हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस खेल को संचालित करने वालों को वह जानते ही नहीं हैं। वह पर्दे के पीछे होते हैं, जिन नंबरों से वह बात करते हैं, वे सभी नंबर देश के बाहर के हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो इन युवको को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब 15 दिन तक ट्रेनिंग दी गई थी. इसके बाद उन्हें शिवपुरी आदित्य सेन पुत्र मुकेश सेन 18 साल निवासी डबरा जेल रोड, निखिल पुत्र राजीव गुप्ता उम्र 18 साल गोमती डबरा के रूप में की गई। आरोपियों के कब्जे से दो लैपटाप, एक टेबलेट, छह मोबाइल, तीन चैक बुक, तीन एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।

 

कोतवाली टीआई के अनुसार प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि आरोपियों के तार श्रीलंका और दुबई तक से जुड़े हुए हैं और आनलाइन गेमिंग के नाम पर चलाए जा रहे सट्टे में लगाए जा रहे पूरे पैसे का ट्रांजेक्शन विभिन्न माध्यमों से विदेशी खातों में रहा है। पुलिस ने फिलहाल छह आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

सूत्रों की मानें तो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार घटित हो रहीं चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए प्रथम दृष्टया पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर उक्त गिरोह को बड़ा चोर गिरोह समझा था। इसी आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। दविश देने पर गिरोह आनलाइन सट्टा खिलाने वाला निकला। पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत दर्ज किया प्रकरण विवेचना शुरू कर दी है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें