मामा के घर जा रही छात्रा बस से कूदी,बस न रुकने पर घबराकर कूदी,जिला अस्पताल में भर्ती

मामा के घर जा रही छात्रा बस से कूदी,बस न रुकने पर घबराकर कूदी,जिला अस्पताल में भर्ती

 

 

शिवपुरी….खबर अमोला थाना क्षेत्र से है । जहां झांसी कोटा हाइवे पर एक छात्रा चलती बस से कूद गई । बस से 16 वर्षीय छात्रा अपने मामा के घर जा रही थी । जब उसने सलैया के स्टॉपेज पर बस रोकने को कहा तो ड्राइवर ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया । इससे छात्रा घबरा गई और उसने चलती बस से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर घायल हो गई । घायल छात्रा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

 

जानकारी के मुताबिक बमेरा गांव की रहने वाली 16 साल की छात्रा वंदना केवट अपने गांव बमेरा से अपने मामा के गांव सलैया बस में सवार होकर आ रही थी। बस ड्राइवर ने सलैया गांव के स्टॉपेज पर बस नहीं रोका था। जिससे घबराई छात्रा वन्दना ने चलती बस से छलांग लगा दी और बुरी तरह घायल हो गई थी। वन्दना के मामा सोनू केवट ने बताया कि ग्रामीणों ने हाईवे पर वन्दना के घायल पड़े होने की सूचना दी थी। सूचना के तत्काल बाद वन्दना को उसी बस से लेकर वह जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसका उपचार जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें