खनियाधाना में दबंगों के खौफ चुनावी रंजिश से 80 साल की बुजुर्ग का मकान तोड़ा घर का सामान लूट ले गए परिवार महाराष्ट्र पलायन कर गया बुजुर्ग सड़कों पर रहकर गुजारा कर रहा केंद्रीय मंत्री सिंधिया से लगाई मदद की गुहार

खनियाधाना में दबंगों के खौफ चुनावी रंजिश से 80 साल की बुजुर्ग का मकान तोड़ा घर का सामान लूट ले गए परिवार महाराष्ट्र पलायन कर गया बुजुर्ग सड़कों पर रहकर गुजारा कर रहा केंद्रीय मंत्री सिंधिया से लगाई मदद की गुहार

 

खनियाधाना अंतर्गत ग्राम सिनावल कलॉ दबंगो लोधियो के अत्याचार से एक परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गया है. आरोप है कि सिनावलकलां की अजय सिंह लोधी सचिन लोधी रवि लोधी सीताराम लोधी अमित लोधी द्वारा सिनावलकलां गांव के ही रहने वाले देशराज लोधी उम्र 80 साल की चुनावी रंजिश के कारण जबरन मारपीट की एवं ट्रैक्टर से मकान गिराने की कोशिश की जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक महोदय एवं खनियाधाना थाने में कई बार दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई इस मामले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से भी मदद की गुहार लगाई पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई दबंगो की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग का पूरा घर पलायन कर गया और 80साल का बुजुर्ग देशराज लोधी दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो गया इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा आवेदक की परिवार की कोई मदद नहीं की गई

केंद्रीय मंत्री सिंधिया को दिए आवेदन में यह लिखा

 

आवेदक सिनावलकलां का निवासी होकर निवेदन करता है कि गांव के सचेन्द्र पुत्र अजबसिंह लोधी सीताराम पुत्र भगवानदास लोधी रवि पुत्र बृगभान लोधी संतोष पुत्र राजधर लोधी अमित पुत्र हरमजन लोधी उदयसिंह पुत्र विजयसिंह लाधी के द्वारा मेरा मकान तोड दिया गया है उसमें रखा ग्रहस्ती का सामान चुराकर ले गये है मेरी बहु आंगनवाडी में कार्यकर्ता है आंगनवाडी केन्द्र का समस्त रिकॉर्ड चोरी करके ले गये है मेरे पास केवल चार वीघा जमीन है जिसको जबरदस्ती से इन लोगों द्वारा खेत में मुंगफली वोनी कर दी गई है घर में हम चार लोग है जिनमें तीन सदस्य महाराष्ट्र में मजदूरी करने चले गये है क्योंकि घर में कोई भी सामान नहीं बचा है जिसमें जानवरों का डेरा हो गया है विधायक पुत्र राकेश लोधी हर तीसरे चौथे दिन गांव में जाकर यह कहता है कि इन लोगों को गांव में नहीं रहने देना है हमारी मारपीट कर हमें गांव से भगा दिया गया है मैं आज तीन चार माह से इधर उधर रोटी मांगकर खा रहा हूँ क्योकि इन लोगों के द्वारा खेती घर घर की सामग्री ले गये है जबकि मौके पर श्रीमान थाना प्रभारी खनियांधाना देख आये है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की है प्रार्थी अब नरने की स्थिति में आ चुका है। प्रार्थी श्रीमंत महाराजा साहब को दिनांक 04.07.2024 को गुना रेस्टहाउस पर आवेदन दे चुका है लेकिन इनके विरूद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 

आंगनबाड़ी केंद्र से राशन की चोरी भी कर ले गए

 

सिनवालकलाँ गांव की रहने वाली श्रीमती गीता बाई पति स्वर्गीय हजारीलाल लोधी ने भी एक आवेदन पुलिस थाने में दिया कि का गाँव सिनावलकलां के रवि लोगों पुत्र घृगभान लोधी सचेन्द्र लोधी अजबसिंह लोधी संतोष लोधी राजघर वाला सतेन्द्र पुत्र शिवराज लोधी अमित लोधी पुत्र हरभजन लोधी सीताराम पुत्र भगवानदास लोधी के द्वारा दिनांक 09.06.2024 को करीबन शाम 06:00 बजे के लगभग आयशर ट्रेक्टर से कमरा की दीवार तोडी एवं गेट क्षतिग्रस्त करके उसमें रखा आंगनवाडी का सारा रिकॉर्ड राशन सामान की चोरी की गई जो निम्नलिखित है। तीन क्विंटल गेंहू, तेल डिब्बा, थाली सोलह, दो जग, भगोना दो, सिलेण्डर दो, करैया दो गिलास कटोरी दस एवं मेरा घरेलू सामान अलमारी, कूलर, पंखा चुरा लिया गया है मेरे घर का कोई सदस्य घटना समय नहीं था मुझे जानकारी गांव से फोन पर दी गई यह घटना के गवाह निरपेन्द्रसिंह एवं जयपाल सिंह ठाकुर हैं। थाना खनियांधाना पर मैं अपने जेठ देशराज के साथ रिपोर्ट करने आई थी टी०आई० साहब एवं पुलिस ने भी मौके की स्थिति देखी है रिपोर्ट भी नहीं लिखी है तथा आवेदन की पावती भी नहीं दी गई है जिस कारण से डाक से स्पीड पोस्ट की जाती है। उक्त लोगों के आतंक से प्रार्थिया नौकरी एवं घर के लोग खेती नहीं कर पा रहे है गांव में नहीं रह पा रहे है यह लोग किसी भी तरह की घटना घटित कर सकते है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें