लंबे समय से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,सिरसौद व गोपालपुर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही

लंबे समय से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,सिरसौद व गोपालपुर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही

 

दिनांक 30.06.2024 को थाना सिरसौद क्षेन्त्रान्तर्गत पर्ल्स फार्म पर बनी पुरानी खण्डहर बिल्डिंग ग्राम राजा की मुढेरी थाना सिरसौद पर पाँच आरोपीगणो द्वारा डकैती की तैयारी के दौरान मुखविर की सूचना पर से तीन आरोपीगणो को मौके पर गिर. किया गया था तथा दो आरोपीगण अन्धेरे का फायदा उठाकर मय हथियार के भाग गये थे जिस पर से थाना सिरसौद पर अप.क्र. 142/2024 धारा 399,400,402 भादवि 11.13 एमपीडीपीके एक्ट 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर शेष दो आरोपीगणो की तलाश की गई जिनमे से चौथा आरोपी विक्की पारदी निवासी धरनवादा जिला गुना को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपी भरत पुत्र रामचन्द्र मोगियां घटना दिनांक से आज दिनाँक तक फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के भरकस प्रयास किये जा रहे थे जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेश क्रमांक पु.अ./शिव/सी.आई.डी./एडी./184/2024 दिनाँक 03.10.2024 को दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिस पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दवारा फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले के निर्देशन एवं श्री सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी महोदय पोहरी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश दुबोलिया एव उनकी टीम द्वारा तथा थाना प्रभारी गोपालपुर विनोद यादव एव उनकी टीम द्वारा कार्य करते हुये प्रकरण के शेष आरोपी भरत पुत्र रामचन्द्र मोगिया निवासी शिकारीपुरा थाना गोपालपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरर को जप्त किया गया है। जिसे कल दिनाँक 06.10.2024 को माननीय न्यायालय शिवपुरी मे पेश किया जावेगा ।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश दुबोलिया, थाना प्रभारी गोपालपुर विनोद यादव सउनि जगदीश भिलाला, सउनि श्यामलाल खरगे, प्रआर. 797 संतोष वैस, प्र.आर.348 बाबूलाल, प्र.आर. 1000 सोनू रजक, प्र. आर. 416 महेन्द्र सिंह सेंगर, आर. 257 मुकेश परमार, आर. 421 दधिराम, आर. 1006 छक्कोराम, आर. 763 दिग्विजय, आर. 854 राहुल जाट आर.87 अमरीश परिहार चालक प्र.आर.889 दिलीप ओझा चालक प्र.आर.501 राजेश मिश्रा की मुख्य भूमिका रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें