विधायक देवेंद्र जैन की फर्म से 15 लाख 45 हजार की धोखाधड़ी, कोतवाली पुलिस ने पांच पर केस दर्ज किया   

 विधायक देवेंद्र जैन की फर्म से 15 लाख 45 हजार की धोखाधड़ी, कोतवाली पुलिस ने पांच पर केस दर्ज किया 

 

 

शिवपुरी…… कोतवाली थाना पुलिस ने शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन से तेंदूपत्ता खरीदने के बाद उन्हें भुगतान नहीं करने वाली दो फर्मों के पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी सुकीर्ती कपाड़िया व शानू कपाड़िया ने विधायक देवेंद्र जैन की फर्म से 350 बैग तेंदूपत्ता खरीदा था ।।उक्त तेंदूपत्ता की कीमत 12 लाख 83 हजार 250 रुपये हुई। इसके अलावा।उन्होंने ढाई लाख रुपये नगद उधार लिया। इस राशि में से फर्म के कर्ताधर्ताओं ने 7 लाख 16 हजार 745 रुपये का भुगतान कर दिया, परंतु शेष बचे 8 लाख 16 हजार 765 रुपये का मुनीम ने धोखाधड़ी करने वाली पश्चिम बंगाल और उम्र की दो फर्मों के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर भुगतान नहीं किया। इसी प्रकरण उप्र के आजादनगर प्रतापगढ़ स्थित बानिया ट्रेडर्स के संचालक सलीम खान, कलीम खान व तनवीर ने विधायक से 19 लाख 78 हजार 897 रूपये के तेंदूपत्ता के 380 बैग खरीदे थे। इस राशि में से 12 लाख 50 हजार रुपये फर्म के खाते मे जमा कर दिये लेकिन 7 लाख 28 हजार 897 रुपये का भुगतान नहीं किया । मामले की शिकायत विधायक के मुनीम केदार शर्मा द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें