दुलर्भ प्रजाति रेड स्नैक से  खिलवाड़ कर रहे एसटीएफ और नेशनल पार्क की टीम ने पकड़ा,न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

दुलर्भ प्रजाति रेड स्नैक से  खिलवाड़ कर रहे एसटीएफ और नेशनल पार्क की टीम ने पकड़ा,न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

 

 

 

शिवपुरी……गणेश उत्सव के दौरान झांकी निकाल रहे  देवी-देवताओं की वेशभूषा धारण कर नाटक करने वाली आठ सदस्यीय कलाकारों की टीम को शिवपुरी में एसटीएफ व माधव नेशनल पार्क की टीम ने दबोच लिया। इस टीम के कलाकार अपने साथ लाए शेड्यूल-वन दर्ज दुलर्भ प्रजाति के रेड स्नैक को मुंह में रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। नेशनल पार्क व एसटीएफ ने मामला दर्ज कर सभी कलाकारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

 

जानकारी के अनुसार आगरा उत्तरप्रदेश से राजकुमार यादव पुत्र विशनचंद्र यादव, रुकसार उर्फ मुस्कान पुत्री जाकिर उर्फ जुमा खान, विष्णु पुत्र बलुआ कुशवाह, हनी पुत्र ब्रह्मदेव शर्मा, पराग ठाकुर पुत्र मोहन सिंह सेंगर, राहुल वरुण पुत्र राजेंद्र वरुण, विशाल गोला पुत्र भूपेंद्र गोला व सतीश उर्फ रिंकू राठौर पुत्र बच्चनलाल राठौर, शिवपुरी में आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान इनमें से कोई शंकर भगवान तो कोई अघोरी बाबा बनकर अभिनय कर रहे थे। शनिवार को शिवपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में इन कलाकारों ने नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें भगवान शंकर बने कलाकार के पास एक अघोरी बना कलाकार रेड स्नैक (सांप) लेकर आया, जिसे उस कलाकार ने पहले अपने गले में डाला और फिर उसके मुंह को अपने मुंह में रखने के बाद बाहर निकाला। इस रोमांचकारी नाटक का वहां मौजूद लोगों ने न केवल लुत्फ उठाया, बल्कि कई लोगों ने उसे एफबी पर लाइव भी चलाया।

 

बताया जा रहा है कि। यह कलाकार जिस सांप को लेकर नाटक कर रहे थे, वह रेड स्नैक सांप है, जो वाइल्ड लाइफ में शेड्यूल-वन पर दर्ज है। हालांकि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन शेड्यूल-वन में दर्ज होने की वजह से इस पूरे घटनाक्रम पर दिल्ली डब्ल्यूसीसी (वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल) सक्रिय हो गई तथा दिल्ली ने भोपाल एसटीएफ को सूचना दी। भोपाल एसटीएफ ने शिवपुरी एसटीएफ को जानकारी दी तथा शनिवार रात को ही माधव नेशनल पार्क की टीम के साथ सांप लेकर घूम रही कलाकारों की टीम की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गईं।

रात में चल रहे इंडस्ट्रियल एरिया के कार्यक्रम में एसटीएफ व माधव नेशनल पार्क की टीम पहुंच गई थी। प्रदर्शन खत्म होने के बाद एसटीएफ ने वहां मौजूद चार कलाकारों को पकड़ लिया। पकड़े गए कलाकारों ने अपने साथियों को सूचना दी तो चार लोग सांप को लेकर कार में सवार होकर हाईवे की भाग गए़ गए। चूंकि एसटीएफ व माधव नेशनल पार्क की एक टीम बिनेगा के पास बेरिकेड्स लगाकर तैनात थी। जैसे ही कार वहां पहुंची तो उक्त टीम ने सांप सहित चार कलाकारों को पकड़ लिया।

नाटक के दौरान कलाकार सांप का मुंह अपने मुंह में रख रहा था, इसलिए सांप का मेडिकल परीक्षण पशु चिकित्सा के अस्पताल में कराया गया, जबकि आरोपी बने कलाकारों का मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें शिवपुरी जेल भेज दिया गया।

 

रेड स्नैक शेड्यूल-वन में आता है, जिसके साथ यह कलाकार खिलवाड़ कर रहे थे। सभी के खिलाफ वाइल्ड लाइफ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया तथा सांप का मेडिकल कराने के बाद उसे पार्क में छोड़ दिया।

उत्तम कुमार शर्मा, सीसीएफ, माधव नेशनल पार्क शिवपुरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें