कार सवार महिला सिपाही ने बाइक सवार एस आई को कुचला ,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, करैरा का रहने वाला था मृतक सिपाही लव ट्राइंगल बना मौत की वजह

कार सवार महिला सिपाही ने बाइक सवार एस आई को कुचला ,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, करैरा का रहने वाला था मृतक सिपाही लव ट्राइंगल बना मौत की वजह

 

 

 

भोपाल….भोपाल बायपास पर राजगढ़ में अपनी बाइक से जा रहे एक करैरा निवासी एसआई को एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। कार कुछ आगे जाकर वापस लौटी और दोबारा एसआई को कुचला। कार में महिला सिपाही और एक युवक सवार था। पुलिस का अनुमान था कि सिपाही ने किसी मामले को लेकर एसआई को कुचलवा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन बाद में महिला सिपाही और उसके साथी ने दीपांकर को कुचलने की वारदात को स्वीकार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक मूलत: शिवपुरी जिले के करैरा निवासी एसआई दीपांकर गौतम (37) पुलिस लाइन में पदस्थ थे। मंगलवार शाम वे अपनी बाइक से राजगढ़ चौराहा से भोपाल बायपास की ओर जा रहे थे। तभी उनके पीछे से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मारी। इससे वे कुछ दूर तक कार के साथ घिसटते रहे, फिर बेहोश हो गए। कार आगे निकली लेकिन कुछ देर बाद वापस पीछे आई और एक बार फिर दीपांकर और उनकी बाइक को रौंद दिया। दीपांकर को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद कुछ लोगों ने कार को रोक लिया और उसमें सवार एक युवक और युवती को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। पता चला है कि कार में पचोर में पदस्थ एक सिपाही बैठी थी। उसी ने दीपांकर को मिलने के लिए बायपास की तरफ बुलाया था। एस पी आदित्य मिश्रा ने एसडीओपी ऑफिस में देर रात तक महिला से पूछताछ की बुधवार की सुबह थाना  प्रभारी गोविंद मीणा ने कहा कि महिला सिपाही और साथी  ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है उन्होंने कहा कि एस आई हमारे प्यार के बीच आ रहा था इसलिए उसे मार दिया।

 

दीपांकर ने करैरा के आइटीबीपी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है बाद में बीए की पढ़ाई और एग्जाम की तैयारी भी करैरा से ही की थी ।  2012 में एस आई के पद पर चयनित हुए थे इससे पहले उन्हें वर्ग 3 में शिक्षक की नौकरी मिली थी लेकिन उन्होंने उसे ज्वाइन नहीं किया इसके बाद वह सीआईएसफ में भी आरक्षक के पद पर भर्ती  हुए थे लेकिन बीच में  ट्रेनिंग छोड़कर एस आई की नौकरी कर ली दीपांकर के पिता डी एल गौतम पोस्ट मास्टर के पद से रिटायर हुए  है परिवार में तीन भाई एक बहन है दीपांकर उनमें सबसे छोटे हैं दीपांकर गौतम ने करैरा की रहने वाली पूनम से लव मैरिज की थी जो कि इस समय उत्तर प्रदेश के तालबेहट में शिक्षक के पद पर कार्यरत है ।

 

प्रेम प्रसंग बना हत्या का मुख्य कारण

सूत्रों के अनुसार पल्लवी और कारण में प्रेम प्रसंग चल रहा था कुछ दिन पहले कारण ने पल्लवी को आपसे विभाग में गोली मार दी थी जो की पल्लवी के गले को छुट्टी हुई निकल गई थी उसके बाद कारण ने अपने आप में भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन वह बच गया कुछ समय तक दोनों लग रहे लेकिन फिर वह साथ हो गए इसी बीच में पल्लवी की दीपांकर से दोस्ती हो गई थी मंगलवार को पल्लवी ने दीपांकर को मिलने बुलाया लेकिन दीपांकर को इस बात का अंदेशा था कि यह दोनों मुझे मार डालेंगे इसीलिए दीपांकर ने अपने दोस्त ऐसा ही सुभाष को फोन करके कहा था तू जल्दी आ जाना नहीं तो दोनों मुझे मारा मार डालेंगे लेकिन जब तक घटनास्थल पर सुभाष पहुंचा तब तक पल्लवी और करण ने दीपांकर पर  गाड़ी चढ़ा दी थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें