काम करने जाने से रोका तो नाराज होकर युवती ने पीया कीटनाशक,युवती जिला अस्पताल में भर्ती

काम करने जाने से रोका तो नाराज होकर युवती ने पीया कीटनाशक,युवती जिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी….बदरवास विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव गुढाल डांग में मजदूरी पर जाने से रोके जाने पर एक 18 साल की युवती ने घर में रखी जहरीली दवा का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने के बाद युवती को पहले बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में फिर बाद में जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां युवती की हालत स्थिर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक गुढाल डांग की रहने
ममता भील(18) आज पैसों की जरूरत पड़ने पर अपने भाई के साथ मजदूरी करने जाने वाली थी। लेकिन ममता आदिवासी की मां रमिला आदिवासी ने ममता को घर का खाना और अन्य काम करने की कहकर उसे मजदूरी पर जाने से रोक लिया था। इसी बात से खफा होकर ममता भील ने अपने घर में रखी जहरीली दवा का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद ममता भील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें