5 लाख रुपए व बाइक जीतने का लालच देकर ठगी का प्रयास, दुकानदार की सूझबूझ के कारण ठगी होने से बची

5 लाख रुपए व बाइक जीतने का लालच
देकर ठगी का प्रयास, दुकानदार की सूझबूझ के कारण ठगी होने से बची

शिवपुरी….बामौरकलां थाना अंतर्गत ठग ने 5 लाख रुपए और एक पल्सर बाइक जीतने का लालच देकर कसेरा गांव के किसान को ठगने का प्रयास।किया। झांसे में।आया ग्रामीण बाइक को गिरवी ग्रामीण धनीराम रखने के बाद जब एक दुकानदार के पास रुपए ट्रांसफर करवाने पहुंचा तो दुकानदार की सूझबूझ के कारण ग्रामीण ठगी का शिकार होने से बच गया।
जानकारी के अनुसार धनीराम ( 29 ) पुत्र अमर सिंह आदिवासी निवासी ग्राम कसेरा थाना बामौरकलां ने बताया उसके पास शुक्रवार सुबह 8 बजे फोन आया कि मैं राकेश धुर्वे जियो कंपनी इंदौर से बोल रहा हूं। आपको 5 लाख रुपए और पल्सर।गाड़ी।मिलेगी। आप 500 रुपए खाते में डलवा दें। जिसके बाद धनीराम गांव की दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से 500 रुपए दिए हुए नंबर से फोन पे कराए। कुछ देर बाद फिर दूसरे नंबर से फोन आया और बोला आप को रुपए भेजने में समस्या आ रही है। आप 10 हजार 600 रुपए और भेज दो, जिसके बाद रुपए और बाइक गांव में ही मिल जाएगी धनीराम के पास रुपए नहीं थे वह बामौरकलां पहुंचा और 10 हजार रुपए में बाइक गिरवी रखी। उसके बाद बामौरकलां के दुकानदार अंकेश साहू के पास पहुंचा और 10 हजार रु. फोन पे करने की बात कही। जब अंकेश ने पूछताछ की और आए नंबर पर फोन लगाया तो पूरा मामला सामने आ गया, और एक ग्रामीण ठगी का शिकार होने से बच गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें