दो नकाबपोश बदमाशों ने किया बच्चे का अपहरण,धूल और पत्थर फेंककर बदमाशों के चंगुल से भागा बच्चा


दो नकाबपोश बदमाशों ने किया बच्चे का अपहरण,धूल और पत्थर फेंककर बदमाशों के चंगुल से भागा बच्चा

शिवपुरी ….. अमोला अमोला थानांतर्गत ग्राम
सलैया में शनिवार की सुबह अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने एक बच्चे के अपहरण का प्रयास किया, लेकिन बच्चे की हिम्मत के चलते अपहरणकर्ता अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार सलैया निवासी दिनेश लोधी का 13 वर्षीय बेटा वीकेश शनिवार की सुबह 10 बजे मकान के पास बनी एक पहाड़िया पर गया था। इसी दौरान वहां मुंह ढंककर आए दो पहले बिस्कट का लालच देकर नहर किनारे ले गए फिर मुंह में तौलिया ढूंस दी…. अज्ञात युवकों ने वीकेश से पूछा कि
उसे उनकी भैंसें दिखीं क्या। तो उसने ने उन्हें बोला कि कोई भैंसें नहीं देखीं। इसके बाद वह वीकेश को बिस्किट का लालच देकर भैंसें दिखवाने के बहाने नहर की तरफ ले गए। वीकेश के दिनेश के अनुसार वहां उन्होंने बच्चे के मुंह में तौलिया भरकर दूसरी तौलिया से उसका मुंह बांध दिया और उसे लेकर नहर में छिप गए और अपने एक अन्य साथी को बाइक लेकर बुला लिया। जब वह बच्चे को बाइक पर बिठा रहे थे, इसी दौरान बच्चे ने हिम्मत दिखाई और अपहरण करने का प्रयास करने वाले युवकों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए और उनकी आंखों में धूल फेंक कर भाग आया और पिता को सारा घटनाक्रम बताया।

दिनेश के अनुसार इसके बाद गांववालों ने बाइक पर सवार युवकों का पीछा किया, लेकिन वह मौके से भाग निकले। गांव वाले एकत्रित होकर अमोला थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई। दिनेश का कहना है कि बच्चे ने उन्हें बताया है। कि बदमाश कपड़े से मुंह बांधे हुए थे और उन्होंने हाथ में ग्लब्ज पहन रखे थे। आरोपित शहरी भाषा बोल रहे थे। दिनेश का कहना है कि वह नहीं जानता कि उसके बेटे के अपहरण का प्रयास कौन कर सकता है। उसकी किसी से
कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उसे किसी पर संदेह है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें