दुकानों में लगी भीषण आग,मोबाइल,फोटोकॉपी और कटिंग सेविंग सहित 5 दुकानें जली,बैराड़ थाने का मामला

दुकानों में लगी भीषण आग,मोबाइल,फोटोकॉपी और कटिंग सेविंग सहित दुकानें जली,बैराड़ थाने का मामला

शिवपुरी…. बैराड़ थाना अंतर्गत तहसील के सामने अज्ञात कारणों के चलते किराना दुकान, मोबाइल दुकान, क़टिंग की दुकान सहित फ़ोटोकॉपी की दुकान में भीषण आग लग गई जिससे वहां रखी दुकानों में समान जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ.सभी दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

जानकारी के अनुसार सत्यनारायण सोनी ने बताया की मेरी परचूनी की दुकान तथा श्याम शिवहरे की जनरल स्टोर तथा रामअवतार धाकड की मोबाइल की दुकान तथा बाईसराम कटिंग की स्टाल तथा राजेन्द्र धाकड की फोटो कॉपी की स्टाल तहसील के सामने रोड के सामने है. कल रात करीब 11.30 बजे पता चला कि मेरी दुकान मे आग लग गई. है फिर मैं दुकान के पास पहुंचा तो देखा कि मेरी दुकान में आग लगी थी तथा मेरे पास में श्याम शिवहरे, रामअवतार धाकड, बाईसराम सेन, राजेद्र धाकड की भी दुकान मे आग जल रही थी. फिर हम सभी ने आग को बुझाया. आग कैसे लगी कोई पता नही है. आग लगने से मेरा करीबन 20 हजार रूपये तथा श्याम
शिवहरे का करीबन 1.5 लाख रूपये का।रामअवतार धाकड का करीबन 40 हजार बाईस राम सेन का 22 हजार नुकसान और राजेंद्र धाकड़ का 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है । पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें