शराब के लिए गेहूं बेचने जा रहे पिता को बेटे का टोकना बेटे को  पड़ा भारी, पिता ने फाड़ा लाठी से  सिर

शराब के लिए गेहूं बेचने जा रहे पिता को बेटे का टोकना बेटे को  पड़ा भारी, पिता ने फाड़ा लाठी से  सिर

 

शिवपुरी……सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र में एक पिता ने अपने बेटे का सिर लाठी से फाड़ दिया । बेटे के सिर में गंभीर चोटे आई है । बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पिता को घर में रखा गेहूं बेचने से मना किया था । चूंकि बाप यह गेंहू शराब पीने के लिए बेचने जा रहा था । इसलिए उसे बेटे का इस तरह से टोकना नगावर गुजरा और याने गुस्से में आकर बेटे की लाठी से पिटाई कर दी जब बेटे की मां बीच बचाव के लिए आई तो पिता ने बेटे की मां यानी की खुद की पत्नी की भी पिटाई कर दी। घायल बेटे के इलाज जिला अस्पताल में जारी है ।

जिला अस्पताल में उपचार करा रहे फतेहपुर क्षेत्र के रातौर रोड़ के रहने वाले अवधेश धाकड़ ने बताया कि आज उसके पिता घर में रखा हुआ गेहूं शराब पीने के लिए बेचने जा रहे थे। जब उसने अपने पिता को रोकने का प्रयास किया था। इससे नाराज होकर उसके पिता ने लाठी से हमला बोल दिया। उसके पिता ने सर में लाठी मारा दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे बचाने आई उसकी मां विमला के साथ भी पिता ने मारपीट क रदी। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें