जिस पेड़ को काटा उसी ने ही जान, काटते समय पेड़ गिरने से दबकर युवक की मौत

 

जिस पेड़ को काटा उसी ने ही जान, काटते समय पेड़ गिरने से दबकर युवक की मौत

 

शिवपुरी….कहते है जैसी करनी वैसी भरनी जिस पेड़ को हेतराम ने खरीदा था और जब वह उसे काटने पहुंचा तो उसी पेड़ ने उसकी जान ले ली पीपल के जिस पेड़ को हेतराम काटकर खत्म कर रहा था, उसी पेड़ ने व्यक्ति की जान ले ली है। मोटे के तने से दबकर 36 साल के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना मायापुर थाने के पुरागांव की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक पुरा गांव का हेतराम उर्फ छोटू (36) पुत्र मूंगाराम विश्वकर्मा शुक्रवार की दोपहर 12 बजे आमोलसिंह यादव के खेत पर पीपल का पुराना पेड़ काट रहा था। हेतराम विश्वकर्मा ने पीपल का मोटा ताना काटा, जो दबाव में उसी की तरफ खिंचा चला आया। तने व पेड़ के बीच हेतराम बुरी तरह फंस गया। दबाव इतना ज्यादा था कि हेतराम का शरीर फटने से खून की पिचकारी सी निकल गईं और आंतें बाहर आ गई। जिस किसी ने मंजर देखा, रुह तक कांप उठी। सूचना पर मायापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हेतराम ने किसान आमोलसिंह पीपल का पेड़ खरीदा था। काटते वक्त तने से दबकर जान चली गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें