एक्सपायरी डेट का तेल खाने से 2 बच्चे सहित 6 बीमार,अस्पताल में भर्ती ,कोतवाली में की दुकानदार की शिकायत

एक्सपायरी डेट का तेल खाने से 2 बच्चे सहित 6 बीमार,अस्पताल में भर्ती ,कोतवाली में की दुकानदार की शिकायत

 

शिवपुरी….खबर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहनिवास गांव से है। जहां एक्सपायरी तेल का कहना खाने से 2 बच्चे और 4 अन्य सदस्य बीमार पड़ गए ।  सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार ने जब कारण जाना तब उन्हें पता लगा कि बाजार से खरीदकर लाए एक्सपायरी तेल से बने खाने के चलते सभी की  तबीयत खराब हुई है। पीड़ित परिवार ने जब इसकी शिकायत दुकानदार से की तोउ सने उन्हें भगा दिया। परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत कोतवाली में पहुंचकर दर्ज कराई है।

सिंहनिवास गांव के रहने वाले अन्नत शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा ने बताया कि उसके बेटे श्रीकांत शर्मा की शादी 18 अप्रैल को होनी।  इसी के चलते घर पर राशन का सामान 3 अप्रैल को खरीदकर घर लाए थे। इसी सामान में 15 लीटर की रिफाइंड तेल की कट्टी भी थी। शाम को इसी तेल का इस्तेमाल करके खाना बनाया गया था । उसी खाने के बाद घर के दो बच्चे और 4 सदस्य बीमार हो गए। इसी के चलते सभी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अन्नत शर्मा ने बताया घर के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि खराब तेल के इस्तेमाल से सभी की तबीयत बिगड़ी है। जब उसने घर जाकर देखा तो उस तेल की कट्टी पर भी पर एक्सपायरी डेट फरवरी 2024 पड़ी थी ।उसने 3 अप्रैल को शहर के मिर्ची बाजार की एक किराना दुकान से एक कम्पनी की रिफाइंड तेल की कट्टी खरीदी थी। जब वह दुकानदार के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंचा था। लेकिन दुकानदार के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इससे हमारी जान को नुकसान हो सकता था। वहीं न जाने कितने लोगों ने उस दुकान से खराब तेल खरीदा होगा। इसी के चलते उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें