62 वर्षीय वृद्ध का पेड़ पर लटका मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की

62 वर्षीय वृद्ध का पेड़ पर लटका मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की

 

शिवपुरी: जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महुअर नदी के पास शीशम के पेड़ पर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग का शव लटका हुआ मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तहक़ीकात तो मृतक की शिनाख्त रामप्रसाद पुत्र तिजुआ प्रजापति उम्र 62 वर्ष निवासी बरौदी गांव के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बरौदी गांव के रहने वाले रामप्रसाद पुत्र तिजुआ प्रजापति उम्र 62 का शव गुरुवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला है। महुअर नदी के पास शीशम के पेड़ पर सुबह 10 बजे लोगों ने रामप्रसाद को फंदे पर लटका देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला है कि रामप्रसाद गुरुवार की सुबह 6 बजे देखा गया। दरअसल मंदिर पर रहने वाले महात्मा का एक शिष्य नदी की ओर टहलने निकला था, तभी पेड पर शव लटका मिला तो घबरा गया और वापस आकर महात्मा जी को सारी जानकारी दी। मृतक के परिजनों का कहना है कि रामप्रसाद शाम को खाना खाकर मंदिर जाने की कहकर घर से निकला था । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें