हार्वेस्टर पर गिरा बिजली का तार, करंट से सहायक की मौत,चिंगारी से गेहूं की फसल भी जली

हार्वेस्टर पर गिरा बिजली का तार, करंट से सहायक की मौत,चिंगारी से गेहूं की फसल भी जली

 

 

 

शिवपुरी….सिरसौद थाना क्षेत्र के ठर्री गांव में बिजली का तार हार्वेस्टर पर गिरने से पंजाब से फसल काटने आए सहायक की मौत हो गई। वहीं बिजली का तार गिरने से निकली चिंगारी से खेत में भी आग लग गई और फसल जल गई। मृतक के शव का पीएम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कुलविंदर सिंह और कुलवंत सिंह निवासी नावा पटियाला (पंजाब) फसल की कटाई के काम के लिए शिवपुरी आए हुए थे। यहां वे सिरसौद में एक किसान के खेत पर हार्वेस्टर से फसल काटने का काम कर रहे थे। हार्वेस्टर का इंजन गर्म होने से कुलविंदर पानी लेने के लिए किसान के घर की ओर चला गया था। कुलवंत सिंह हार्वेस्टर के पीछे खड़ा था। इसी दौरान बिजली का तार टूटकर हार्वेस्टर से जाकर टकरा गया और उससे सटकर खड़ा कुलवंत भी उसके चपेट में आ गया। करंट लगने से कुलवंत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हार्वेस्टर में करंट से चिंगारी निकलीं जो गेहूं सूखी फसल पर गिर गईं जिससे खेत में आग लग गई। बुमिश्कल खेत की आग पर काबू पाया जा सका।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें