महिला ने बेटे से बात करने युवक से मांगा मोबाइल ,और बात करते करते हो गई फुर्र 

महिला ने बेटे से बात करने युवक से मांगा मोबाइल ,और बात करते करते हो गई फुर्र 

 

शिवपुरी…. मंगलवार को ग्राम तानपुर के एक युवक ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर शिकायत करते हुए कहा कि वह शहर में खरीदारी।करने आया था इस दौरान एक महिला ने बेटे को फोन करने के नाम से फोन ले लिया और चकमा देकर महिला फोन लेकर फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार नरेश जाटव निवासी ग्राम तानपुर थाना सिरसौद ने बताया कि वह अपने गांव से शहर में जरुरी सामान की खरीददारी करने आया था। इस बीच सोमवार की दोपहर कोर्ट रोड़ स्थित सब्जी मंडी पहुंचा था। जहां मंडी के बाहर एक महिला उसके पास आई और बेटे को फोन लगाने की कहकर उसने मुझसे मोबाइल ले लिया। मैं अपनी बाइक को बाहर की ओर धक्का देकर निकालने लगा इसी दौरान महिला मेरे 13 हजार रुपए कीमत की मोबाइल को लेकर मौके से फरार हो गई। जिस महिला ने उसका मोबाइल लिया था वह महिला सीसीटीवी में भी कैद है। जिसके बाद आज मंगलवार को युवक एसपी ऑफिस शिकायत की है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें