गीत गाता चल,गम को भुलाता चल गायन कार्यक्रम का हुआ आयोजान

गीत गाता चल,गम को भुलाता चल गायन कार्यक्रम का हुआ आयोजान

7 अप्रैल 2024, रविवार को जेसीआई शिवपुरी मणिका तथा  गूँजता भारत के संयुक्त तत्वाधान में सिंगिंग थेरेपी के तहत शिवपुरी शहर के फिजिकल स्थित दुर्गा मठ पर *गीत गाता चल,गम को भुलाता चल* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जेसीआई शिवपुरी मणिका की अध्यक्ष व गूँजता भारत की प्रधान सम्पादक जेसी मणिका शर्मा ने बताया की सिंगिंग थेरेपी के शानदार कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई।

पॉपगभग 150 लोगों ने सम्मिलित होकर अपनी जुबान पर स्थित सरस्वती से पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस पूरे ही कार्यक्रम का उद्देश्य रोजमर्रा के दुख दर्द तकलीफों से लोगों को बाहर खींचना था। कुछ पलों के लिए ही सही लेकिन हर गम भुला देना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। पूरे कार्यक्रम की शुरुआत में अयोध्या में स्थित भगवान श्री राम लाल की छाया चित्र के समक्ष सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान राम के चित्र पर माल्य अर्पण किया गया।

इसके उपरांत 8 से 10 भजन की प्रस्तुति दी गई। भजनों की बेला पार होने के बाद फिल्मी गानों का जत्था शुरू हो गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी वरिष्ठ गणमान्य नागरिक तथा जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के सभी सदस्यों का भी माल्य अर्पण कर तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष जेएफएम कविता मनीष अरोरा (मेंटर जेसीआई शिवपुरी मणिका) व जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की सचिव जेसी शिल्पा दुबे द्वारा जेसीआई शिवपुरी मणिका की फाउंडर प्रेसिडेंट मणिका शर्मा का भी माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही एक के बाद एक फिल्मी गानों पर गायन की प्रस्तुति दी गई। जिसमें 70 के दशक से लेकर वर्तमान परिदृश्य में बन रहे गीतों को एक-एक कर अपनी सुरीली आवाज में सुनाया गया। साथ ही कार्यक्रम में पर्यावरण बचाव हेतु एक सुंदर कविता की प्रस्तुति भी साहित्यकार विनय प्रताप जैन “नीरव” द्वारा दी गई। आपको बता दे कि पूरे कार्यक्रम को मौजूद हर व्यक्ति ने खूब सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:00 बजे से होने के साथ-साथ इसका समापन रात 10:00 किया गया। यहां तक की शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ इस पूरे कार्यक्रम में शहर के कई पत्रकार भी शामिल हुए। साथ ही पूरे कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम की याद को मस्तिष्क पटल पर सुशोभित करने के लिए सभी को उपहार भेंट भी किए गए।

पूरे कार्यक्रम में शहर के गणमान्य संगीतकार और नागरिक जिनमें जे सी आई शिवपुरी मणिका का सचिव जे सी दिव्यांश शर्मा, विजय भार्गव, बृजेश अग्निहोत्री, संगीता श्रीवास्तव, दारा मोहम्मद खान, महेंद्र अग्रवाल, जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष जेएफएम कविता मनीष अरोरा, सचिव जेसी शिल्पा दुबे, उपाध्यक्ष जेसी साधना शर्मा, जेसी कविता धाकड़, जेसी शेलजा शर्मा, जेसी प्रीती शुक्ला, जेसी नीलम पाठक, जेसी चंदा साहू, संगीतकार जहांगीर, मुकेश आचार्य, धर्मेंद्र साहू, नारायण राठौर, पत्रकार विकास दंडोतिया, पत्रकार अतुल गौड़, पत्रकार सुनील नगेले, फोटोग्राफर रफीक अहमद, इत्यादि मौजूद रहे।

पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश मिश्रा उर्फ मामा द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें