गर्लफ्रेंड के परिवार की धमकी से घर से गायब हुआ युवक,मां को आशंका बेटे का हुआ है अपहरण,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत

गर्लफ्रेंड के परिवार की धमकी से घर से गायब हुआ युवक,मां को आशंका बेटे का हुआ है अपहरण,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत

 

शिवपुरी….खबर शिवपुरी के करौंदी क्षेत्र से है । जहां से एक 21 साल का युवक बीते रोज से घर से गायब है । इसके साथ ही वह घर पर एक चिट्ठी भी छोड़ गया है ।घर में चिट्ठी मिलने के बाद परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है ।

करौंदी में रहने वाले सुनील विश्वकर्मा पुत्र महेश विश्वकर्मा(21)वर्ष 07 अप्रैल को घर से पेट्रोल की कहकर अपने दोस्त के साथ चला गया । तब से ही सुनील घर नहीं लौटा जब परिजनों ने सुनील को तलशाना शुरू किया तो सुनील का कहीं पता नहीं चला । घर में तलाश करने पर उसके बैग में एक चिट्ठी मिली । उस चिट्ठी को लेकर परिजन एस पी ऑफिस पहुंचे और अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई ।

इस मामले में सुनील की मां ने बताया 7 अप्रैल को सुनील पर अकेला था,मैं अपने गांव कूड थनरा करैरा में थी और उसके पापा अपने काम पर गए थे। सुनील दोपहर 11 बजे अपनी बाइक से पेट्रोल लेने के लिए बोतल लेकर अपने दोस्त निखिल रजक के साथ निकला था। इसके बाद सुनील का मोबाइल बंद आ रहा है। सुनील का जब मोबाइल बंद आ रहा था तो उसके पिता ने उसे जगह तलाश किया लेकिन सुनील कही नही मिला। 7 अप्रैल की शाम फिजिकल थाना पुलिस में हमने कंप्लेंट की थी जिस पर उन्होंने गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कर ली थी।

जब परिजन ने निखिल से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं तो उसे पेट्रोल पंप पर ले गया था उसके बाद सुनील ने कहा कि अब यहां से में चला जाऊंगा । उसके बाद मैं घर आ गया ।

पढ़िए क्या लिखा है सुनील ने चिट्ठी में

दिनांक 3 अप्रैल 2024 को राखी शर्मा (परिवर्तित नाम) के होने वाले पति मुझे जान से मारने की धमकी दी, और 2 अप्रैल 2024 को उसके पिता पिता विजय शर्मा ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी यदि मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना यह दुर्घटना या अपहरण होता है तो उसके जिम्मेदार राखी शर्मा के पिता विजय शर्मा और उसके होने वाले पति उसके जिम्मेदार हेागें। और विजय शर्मा के लडके विशाल शर्मा और देव शर्मा ने मुझे ने मारने की धमकी दी थी। यदि किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार रानी शर्मा और विजय शर्मा और शुभम दंडोतिया और उनका परिवार जिम्मेदार होगा।

पका बेटा सुनील विश्वकर्मा

सुनील की मां को आशंका है कि उसके बेटे का अपहरण किया गया है । राखी के होने वाले पति ने फोन पर सुनील को देख लेने की धमकी दी थी । जिसकी शिकायत फिजिकल थाने में की गई थी । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करते हुए सुनील की मां ने अपने बेटे को जल्द ढूढने की गुहार लगाई है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें