शासकीय भांग ठेका की दुकान पर गांजा बेच रहे दो युवक गिरफ्तार, ठेका संचालक पर भी केस दर्ज

शासकीय भांग ठेका की दुकान पर गांजा बेच रहे दो युवक गिरफ्तार, ठेका संचालक पर भी केस दर्ज

 

 

शिवपुरी | पोहरी बस स्टैंड शिवपुरी स्थित भांग ठेका दुकान की आड़ में गांजा बेचा जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर शाम दबिश देकर दो लोगों को गांजा बेचते धर दबोचा। मौके से 40 हजार रु. कीमत का 4 किग्रा गांजा जब्त किया है। पुलिस ने दो की गिरफ्तारी के साथ भांग ठेका संचालक पर भी अपराध पंजीबद्ध किया है। कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से पता चला कि दो व्यक्ति पोहरी बस स्टैंड शिवपुरी पर भांग की दुकान पर गांजा बेच रहे हैं। स्टाफ के साथ पोहरी बस स्टैंड स्थित भांग ठेका दुकान पर शनिवार की शाम 7 बजे दबिश दी। भांग ठेके पर दिनेश सोनी (50) पुत्र सरवन सोनी निवासी नमोनगर और छुट्टन उर्फ संतोष (29) पुत्र गोपाल कुशवाह निवासी छतरी रोड शिवपुरी को गांजा बेचते हुए पकड़ लिया। तलाशी में 4 किग्रा गांजा बरामद हो गया। बताया जाता है कि ठेका संचालक पर स्मैक के तीन व शराब के दो केस पहले से दर्ज हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें