चैत्र नवरात्रि कल से,मंदिरों में तैयारी पूरी,सर्वार्थ व अमृत सिद्धि योग में नवरात्रि

 

चैत्र नवरात्रि कल से,मंदिरों में तैयारी पूरी,सर्वार्थ व अमृत सिद्धि योग में नवरात्रि

शिवपुरी…. इस माह चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। इन नवरात्र माता दुर्गा अश्व पर सवार होकर आएंगी। मां का प्रस्थान हाथी पर राज लक्ष्मी के रूप में होगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक माता के अश्व पर सवार होकर आने से
जहां विश्व में कई देशों में पुनः युद्ध होने और प्राकृतिक आपदाएं व सत्ता में उठापटक होने के संकेत हैं। वहीं, अश्व की गति तीव्र होती है, जिससे विकास कार्य भी तेजी से बढ़ेंगे। इसके अलावा गज लक्ष्मी के रूप में उनके प्रस्थान से देश दुनिया में सुख समृद्धि भी बढ़ेगी। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 9 अप्रैल को प्रतिपदा तिथि और रेवती नक्षत्र में चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस दिन घट स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त अभिजीत रहेगा, जिसका समय दोपहर 11:33 से 12:24 तक रहेगा। इसके अलावा शुभ, लाभ व अमृत के चौघड़िया काल में भी घट स्थापना की जा सकती है। चैत्र मास की नवदुर्गा में माता के मंदिरों पर हवन एवं पाठ की व्यवस्था की जाएगी। मंदिरों पर 9 दिन अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित होंगे। नवरात्र के त्योहार से पहले मंदिरों पर साफ-सफाई से लेकर
छांव व पानी के प्रबंधों समेत बिजली की रोशनी की तैयारी की जा रही है। इस बार मां का आगमन अश्व पर एवं प्रस्थान हाथी पर होगा। अश्व पर आना शुभ नहीं मानते हैं, इससे युद्ध व सत्ता में उठापटक होने के संकेत मिलते हैं, लेकिन रुके विकास कार्य फिर से शुरू होंगे, क्योंकि अश्व तेज गति का प्रतीक है। सूर्यदेव के रथ में सात अश्व हैं, इसलिए नवरात्र में माता दुर्गा के साथ ही सूर्य को अर्घ्य देना भी लाभकारी होगा। माता का प्रस्थान हाथी पर होने का अर्थ है कि सुख समृद्धि बढ़ेगी। सुख शांति की इन योग में मनेगी नवरात्र चैत्र नवरात्र का शुभारंभ सर्वार्थ व अमृत सिद्धि योग में होना शुभ व मंगलकारी होगा। इन योगों में की गई खरीदारी भी मंगलकारी रहेगी। वहीं, कई बड़े देवी मंदिरों में अखंड ज्योति जलेगी, नियमित हवन एवं महा
आरती के आयोजन होंगे। जिनकी तैयारियां की जा रही हैं। नवरात्र के नौ दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से सभी विघ्न बाधाएं दूर होगी। माता
की उपासना भय का नाश करने वाली होती है। नवरात्र को लेकर शहर के कई चौराहों एवं
कॉलोनियों में झांकियां सजाई जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें