आवश्यक  रखरखाव के चलते आज इन फीडरों पर  विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

आवश्यक  रखरखाव के चलते आज इन फीडरों पर  विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी,….आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. बदरवास एवं कोलारस फीडर, 11 के.व्ही. रामखेड़ी पम्प फीडर, 11 के.व्ही. सिकरवदा फीडर तथा 11 के.व्ही.बड़ागांव फीडर पर 7 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

7 अप्रैल को बदरवास एवं कोलारस फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, केलधार एवं अटलपुर तथा कोलारस शहर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.रामखेड़ी पम्प फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 के.व्ही.फीडर से जुड़े समस्त ग्राम प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. सिकरवदा फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक 11 के.व्ही.फीडर से जुड़े समस्त ग्राम प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही.इन्ड्रस्टियल एरिया बडोदी फीडर के बंद रहने पर आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक इन्ड्रस्टियल एरिया बडोदी का क्षेत्र, बड़ागांव एवं फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें