जीवन यापन करने महिला बोली- दूसरी शादी करनी है, ससुराल वाले दहेज नहीं लौटा रहे  

जीवन यापन करने महिला बोली- दूसरी शादी करनी है, ससुराल वाले दहेज नहीं लौटा रहे

 

 

शिवपुरी… बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदरी की रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ससुरालियों की शिकायत दर्ज है। कराई महिला का कहना है कि उसके पति की मौत के बादस सुरालियों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दियाथा। इसके बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी थी और अब वह जीवन यापन करने के लिए दूसरी शादी करना चाहती है लेकिन उसके ससुराली दहेज में दिया हुआ सामान ससुराल से लाने नहीं दे रहे हैं। गुरुवार को वह ससुराल में रखे सामान को दिलाए जाने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची ।

जानकारी के अनुसार प्रियंका पुत्री कप्तान सिंह जाटव ने एसपी ऑफिस आवेदन देकर बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी बैराड़ के गोंदरी गांव के रहने वाले महेंद्र जाटव के साथ हुई थी। एक साल पहले ट्रेन से कट करउ सके पति की मौत हो गई थी। पति की मौत का जिम्मेदार ससुराली उसे मानते हुए प्रताड़ित करने आगे थे। इसके बाद वहअ पने मायके चली आई थी। अब उसके माता-पिता उसकी दूसरी शादी करना चाहते हैं और उसी शादी में मुझे पहली शादी में दिए दहेज को देना चाहते हैं। वह और उसके मायके वाले सामान को लेने उसकी ससुराल गए। लेकिन उसके व उसके पिता के साथ ससुरालियों ने मारपीट कर भगा दिया था। उसके पिता के पास इतना पैसा नहीं कि दोबारा दहेज का सामान खरीदकर दें महिला ने मांग है कि पुलिस उसकी ससुराल में रखा दहेज का सामान दिलवाएं जिससे वह दूसरी शादी में इस्तेमाल करस के।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें