3 जुआ फड़ों से 23 जुआरी दबोंचे,91 हजार कैश सहित 4 बाइक व 8 मोबाइल जप्त

3 जुआ फड़ों से 23 जुआरी दबोंचे,91 हजार कैश सहित 4 बाइक व 8 मोबाइल जप्त

शिवपुरी… जिले की दो थानों की पुलिस ने तीन जुओं के फड़ों पर छापामार कार्रवाई में 23 जुआरियों को दबोचा है। तीनों जगह से 91 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है। दिनारा पुलिस ने 4 बाइक व 8 मोबाइल जब्त किए हैं।
दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि शिवा होटल दिनारा के पास जुए के फड़ पर दबिश देकर आठ जुआरी पकड़े हैं। जुआरी अरविंद यादव, संतोष पाल, मनोज अहिरवार, जाहर सिंह यादव, .अमित यादव, राजकुमार यादव, उदय यादव और साहब सिंह यादव को हिरासत में लेकर 68 हजार 557 कैश और चार बाइक व 8 मोबाइल जब्त किए हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसी तरह बदरवास थाना पुलिस ने ग्राम बारई में जिंदन के चबूतरा के पास मकान की आड़ चल रहे जुए के फड़ पर दबिश देकर 7 जुआरी पकड़े हैं। बारई गांव के दानवीर (45) पुत्र संतोष यादव से 1100 रु., गजराज (55) पुत्र बादल सिंह कुशवाह उसे 1 हजार रू. तिलातिली गांव के माखन (23) पुत्र रामरतन कुशवाह से 1400 रु., खेरू (37) पुत्र घासीराम कुशवाह से 1400 रु., एबी रोड बदरवास निवासी अरूण (47) पुत्र सरदार सिंह परिहार से 1900 रू., बडोखरा गांव के अशोक (35) पुत्र भरोसा जाटव से 4500 रु. बरामद किए हैं। सातवां जुआरी बामौर गांव का गोलू ( 27 ) पुत्र प्राण सिंह जाटव से 500 रु. बरामद हुए हैं। वहीं बामौर गांव में जुए के फड़ से तिलातिली गांव के विजय (43) पुत्र पूरनसिंह कुशवाह से 1500 रू., रमन (34) पुत्र हरिगिरि गोस्वामी से 3500 रु., देवेन्द्र (34) पुत्र बैजनाथ सिंह यादव से 500 रु., धामनटूक गांव के शिवराज (40) पुत्र जसवंत सिंह यादव से 1200 रू., बामौर के लालू उर्फ देशराज (47) पुत्र ओमकार सिंह यादव 800 रु., रंजीत (30) पुत्र छतरसिंह यादव से 3000रु., सोनू (34) पुत्र रामसिंह पाल से 300 रु., रघुराज (35) पुत्र फूलसिंह जाटव से 200 रु. बरामद हुए हैं। इस तरह कुल 22800 रु. बरामद हुए हैं। दोनों जगह 15 जुआरियों से कुल 22800 रु. कैश बरामद हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें