सिंधिया ने की अपहृत काव्या धाकड़ के पिता से बात ,कोटा पुलिस ने किया आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित

सिंधिया ने की अपहृत काव्या धाकड़ के पिता से बात ,कोटा पुलिस ने किया आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित

शिवपुरी। शिवपुरी के बैराड की 20 साल की छात्रा काव्या धाकड के अपहरण के मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपीयों को पकडने पर 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। इस मामले को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार एक्शन मूड में है। वह लगातार दो बार पीडिता के पिता से बातचीत कर उन्हें डांडस बंधा रहे है।

पीडिता के पिता रघुवीर धाकड ने बताया है कि इस मामले को लेकर पुलिस अपने भरसक प्रयास कर रही है। इसे लेकर एसपी कोटा शहर एसपी अमृता दुहान ने आरोपीयों की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पीडित पिता का कहना है कि मीडिया में मामला हाईलाईट हो जाने से आरोपी छुप गए है। पुलिस को उन तक पहुंचने में परेशानी आ रही है।

पिता का कहना है कि इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार फोन पर अपडेट ले रहे है,वह 2 बार फोन लगाकर उसे कह चुके है कि तुम घर जाओं और अपनी पत्नि का ख्याल रखों यह बेटी तुम्हारी नहीं है ​बल्कि मेरी बेटी है। इसे में बापस लेकर आउंगा। तुम परेशान मत हो। में लगातार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संपर्क में हूं। और जल्द से जल्द बेटी अपने बीच होगी।

इनका कहना है

शिवपुरी की एक छात्रा के कोटा से अपहरण के मामले में कोटा के विज्ञान विहार थाने में अपराध क्रमांक 75/24 धारा 364ए पंजीबद्ध किया गया है। अपराध की सतत विवेचना कोटा पुलिस द्वारा की जा रही है। मेरे द्वारा भी आज कई बार कोटा पुलिस अधीक्षक से बात की गई है, तथा विवेचना में उन्हें जो भी आवश्यक सहयोग चाहिए तथा जो जानकारियां चाहिए, वह उपलब्ध कराई जा रही है।

अमन सिंह राठौड,​एसपी शिवपुरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें