सात साल से यौन शोषण से परेशान भाई ने भाई के सिर में मारी गोली,आरोपी गिरफ्तार

सात साल से यौन शोषण से परेशान भाई ने भाई के सिर में मारी गोली,आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी…. दिनारा थाने के बैसोराकलां गांव में अप्राकृतिक कृत्य के चलते 24 साल के युवक की उसी के ममेरे भाई ने शनिवार को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के दूसरे दिन।रविवार को दिनारा पुलिस ने हत्या की वजह का खुलासा कर दिया। गोली मारने वाला युवक पिछले 7 साल से अप्राकृतिक संबंध बनाने से दुःखी थी। घटना वाले दिन फिर से वही प्रक्रिया दोहराने के लिए बुलाया तो ममेरे भाई ने मौका पाकर अवैध कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फुफेरे भाई की हत्या के बाद ममेरा भाई को दूर चेहरे पर शिकन तक नहीं है। वह खुश।होकर कह रहा है कि अब वह जेल में सुकून से दो रोटी तो खा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक बौसोराकला निवासी संतोष (24) पुत्र दयाराम पाल की 24 फरवरी की सुबह 6 बजे आंगनबाड़ी के पीछे नहर किनारे लाश बरामद हुई थी। सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने पीएम कराकर छानबीन की और आखिरी कॉल डिटेल के आधार पर संदेही ममेरे भाई मनीराम पाल (22) पुत्र स्व. प्रहलाद पाल निवासी चंद्रपुरा थाना करैरा हाल बैसोराकलां को हिरासत में लिया आखिरी बार मृतक संतोष को मनीराम के साथ आंगनबाड़ी केंद्र की तरफ जाते हुए देखा गया था। पूछताछ में पता चला कि मनीराम पाल व मृतक संतोष आपस में रिश्तेदार हैं। मृतक संतोष।व आरोपी मनीराम के बीच अवैध संबंध होने का खुलासा हुआ। घटना वाले दिन भी संतोष बार-बार अवैध संबंध बनाने के लिए मनीराम पर दबाव बना रहा।था। आरोपी ने बताया कि संतोष अवैध संबंध बनाने व प्रतिदिन फोन पर अधिक बात करने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करता था। परेशान होकर आरोपी ने संतोष पाल को 315 बोर के कट्टे से गोली मार दी, जिससे संतोष की मौत हो गई। पुलिस ने मनीराम के।कब्जे से 315 बोर का कट्टा भी जब्त कर लिया है। तत्काल हत्या का खुलासा करने पर एसपी ने टीम को 5 हजार रु. के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

बात नहीं करने पर फुफेरा भाई धमकी देता था

पुलिस ने फोन कॉल की जांच की तो मृतक और ममेरे भाई के बीच घंटों बातचीत होती थी। मौजूदा महीने में ही 50 से 60 घंटे बातचीत का पता चला। पिछले सात साल से ममेरा भाई परेशान था। बात नहीं करने पर मृतक धमकी देता था।
मृतक संतोष चाहता था कि ममेरे भाई मनीराम की शादी न हो। यदि।शादी भी कर ली तो उसी की पत्नी के सामने उसके साथ संबंध।बनाने की धमकी देता था। मनीराम के प्राइवेट पार्ट व शरीर में चोटों।के निशान भी पाए गए हैं। वह असहनीय मानसिक व शारीरिक पीड़ा के दौर से गुजर रहा था। इसलिए हत्या के अलावा दूसरा कोई विकल्प।नहीं सूझा। हत्या करने के बाद मनीराम ने खुश होकर कहा कि अब।चाहे तो फांसी पर चढ़वा दो, जेल में सुख से दो रोटी तो खा सकूंगा।।संतोष पाल की एक साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस छानबीन में पता चला है कि ममेरे भाई मनीराम पाल ने शादी के बाद संतोष से।बातचीत बंद कर दी थी। संतोष ने इस बात की भड़ास अपनी पत्नी।पर निकाल दी। विवाद के दौरान पत्नी के पेट में मृतक संतोष ने लात।मार दी, जिससे तीन माह का गर्भ गिर गया। पत्नी को भी पता चल गया था कि पति, मनीराम से ज्यादा बातचीत करते हैं।।अवैध संबंधों से परेशान।होकर मृतक की गोली मारकर हत्या की है

आखिरी कॉल डिटेल से संदेही को पकड़ा आरोपी को आखिरी बार मृतक के साथ देखा गया था। अवैध संबंधों से परेशान होकर मृतक की गोली मारकर हत्या की है। युवक के कब्जे से 315 बोर का कट्टा भी बरामद कर लिया है।
– संतोष भार्गव, थाना प्रभारी,
पुलिस थाना दिनारा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें