सरसों का ट्रक लेकर आ रहा ड्राइवर चाय पीने रुका तो मौत आ गई जानिए कैसे?

सरसों का ट्रक लेकर आ रहा ड्राइवर चाय पीने रुका तो मौत आ गई जानिए कैसे

शिवपुरी शहर के नए फोरलेन बायपास कठमई तिराहा शिवपुरी पर।रविवार सोमवार की रात सड़क।हादसे में मुरैना के ट्रक चालक।की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ गैर इरादतन
हत्या का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
फरियादी क्लीनर ने रामकुमार (23) पुत्र सुल्तान रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चालक मुकेश गुर्जर के साथ ट्रक क्रमांक आरजे 11जीबी6797 में सरसों भरकर।आगरा से आ रहे थे। शिवपुरी के फोरलेन बायपास कठमई तिराहा पर ट्रक खड़ा कर दिया। तिराहे पर चाय पी रहे थे, तभी गुना की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक
एमपी09 जीएच6641 के चालकnने लापरवाही पूर्वक मुकेश गुर्जर पुत्र लायक सिंह गुर्जर निवासी ग्राम मसूदपुर जिला मुरैना में टक्कर मार दी। मुकेश के दाहिने हाथ व सिर में चोटें आईं। ट्रक का टायर मुकेश के ऊपर से निकल गया। इस कारण मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पतारसी शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें