युवती से खेत पर की छेड़छाड़,चिल्लाने पर भाई ने आकर बचाया,पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक से शिकायत

युवती से खेत पर की छेड़छाड़,चिल्लाने पर भाई ने आकर बचाया,पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक से शिकायत

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आई एक युवती ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की शिेकायत दर्ज करायी है। बता दे कि युवती खेत पर अकेली थी जिसके साथ 4 लोगो द्धारा जबरदस्ती कर दी। इसकी शिकायत अमोला थाने पर भी दर्ज करायी गई लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद कोई सुनवाई न होने के चलते पीडित ने इसकी शिकायत आज एसपी से दर्ज कर आरोपियो पर कार्यवाही करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कोडर थाना अमोला निवासी ने बताया कि घटना दिनांक 10 सितम्बर 2023 को समय करीब 2 बजे की बात थी कि में अपने कुआं पर खेती किसानी का कार्य कर रही थी कि तभी ग्राम के नेतराम, माखन देवेन्द्र एवं होतम ने मुझे अकेला देखकर बुरी नीयत से पकड़ लिया और कहने लगे कि हम से दोस्ती कर लो। जब मेने मना किया तो चारों मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। मेरे कपड़े फाड़ दिये।

मैंने उन्हें धक्का मारने की कोशिश की तो चारों एकराय होकर गंदी गंदी गालियां देते हुए मेरी मारपीट कर दी। जब मैंने चिल्लाया तो मेरी आवाज सुनकर परमालसिंह और मेरा भाई मानसिंह आये जिन्हें देखकर उक्त चारों लोग भाग गये और कहने लगे अगर इसने हमारी बात नहीं मानी तो हम तुझे जान से खत्म कर देंगे। मैंने उक्त सारी घटना अपने पिता और भाई को बताई थी।

इसके बाद 10 सितंबर 2023 को अपन पिता भाई के साथ पुलिस थाना अमोला पहुंच कर शिकायत करने गए तो थाना दीवान रिपोर्ट करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत रजि डाक द्वारा दर्ज कराई है।

बताय कि आरोपी राजनैतिक ओर आर्थिक रूप से मजबूत है। इसके चलते आरोपीगण पीड़ित और उसके परिवार को झूठे केस में फसाने की धमकियां देते है और कहते है कि पुलिस में तुम्हारी कोई सुनवाई नहीं होगी। आरोपी दबंग होने की बजह से ग्राम का कोई व्यक्ति हमारी मदद नही कर रहा है। जिस कारण आरोपी पीडित युवती के साथ जब चाहे छेड़छाड़ कर देते है।

पीडित ने इस मामले की शिकायत हरिजन थाना, आईजी ग्वालियर, डीजीपी भोपल, मुख्यमंत्री भोपाल को भी की है पीडित आरोपियों काफी डरी हुई है और मानसिक रूप से परेशान है। आज पीडित ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही कर पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें