Commercial LPG Cylinder 39.50 रुपये सस्ता हुआ

नई दिल्ली। नए साल से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19‎ ‎किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता ‎किया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 39.50 रुपये प्रति सिलिंडर की कटौती की है। नई कीमत 22 दिसंबर से लागू हो गई है। हालांकि रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई कीमतों के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1757 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये, कोलकाता में 1868.50 रुपये और चेन्नई में 1929 रुपये हो गई है।

इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था। तब सिलेंडर की कीमतें 21 रुपये प्रति बढ़ाई गई थी। वहीं उससे पहले 16 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 57 रुपये घटाए गए थे। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की मौजूदा कीमतों की बात करें तो यह दिल्ली में 903 रुपये, जबकि कोलकाता में इसका दाम 929 रुपये प्रति सिलेंडर है। इसी तरह मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर 902.50 रुपये और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 918.50 रुपये है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें