लोकायुक्त की कार्यवाही,कंपाउंडर को 3 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त की कार्यवाही,कंपाउंडर को 3 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

शिवपुरी…खबर बैराड़ से है जहां लोकयुक्त टीम ने एक मेल नर्स (कंपाउंडर) को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है । यह कंपाउंडर एम एल सी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था लेकिन लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया ।
जानकारी के अनुसार लोकायुक्त कार्यालय में जाकर फरियादी सोनू जाटव निवासी टोरिया ने जाकर शिकायत करते हुए बताया कि बैराड के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वह एमएलसी कराने पहुंचा था। जहां अस्पताल में पदस्थ मेल नर्स यानी कंपाउंडर रघुराज धाकड ने उससे 3 हजार रूपए की रिश्वत
मांगी है। इस शिकायत पर टीम ने उसे टेप रिकॉर्डर देकर बात को रिकॉर्ड करने की कहा।

उसके बाद आज रिश्वत देने की बात तय हुई। जहां फरियादी जैसे ही समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा और कंपाउडर रघुराज धाकड निवासी जौराई को 5 हजार कीnरिश्वत दी। लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया। यह पूरी कार्यवाही अस्पताल के सीसीटीव्ही में भी कैद हुई है। इस कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त की टीम में डीसपी प्रधुम्न सिंह पाराशर, विनोद कुशवाह, डीएसपी राघवेन्द्र सिंह ऋषिश्वर, हेड कांस्टेबल इकवील खान, धनंजय पांडे, देवेन्द्र, काँस्टेवल विश्वमर भदोरिया, सुरेन्द्र
सेमिल, मेतराम राजौरिया, सुनील राजपूत, बलवीर, अंकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
,

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें