कोलारस में धूम धाम से निकला भगवान पारस नाथ जी का विमान
कोलारस…हर साल को भांति इस बार भी कोलारस के जैन समाज ने भगवान पारस नाथ जी का विमान समारोह बड़े धूम धाम से निकाला। आज सुबह से ही कोलारस के बड़े जैन मंदिर पर श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी। दोपहर में समाज के महिला पुरुष बच्चो ने भगवान श्री पारस नाथ जी के चल समारोह में बड़ चडकर हिस्सा लिया। यह चल समारोह कोलारस के बड़े जैन मंदिर से सदर बाजार होते हुए स्थानीय उत्सव वाटिका पहुंचा। जहां सभी समाज बंधुओ का भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद आज रात्रि में उतर वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। और कल सुबह फिर से भगवान जी का विमान उत्सव वाटिका से बड़े जैन मंदिर पहुंचेगा।