पोहरी में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सिद्धम ने दिया बहुजन के प्रद्युम्न को समर्थन,कांग्रेस बीजेपी की बढ़ी परेशानी
पोहरी/शिवपुरी..आम विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दल और शीर्ष नेतृत्व जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से लगातार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय और छोटे दलों से मैदान में उतरे प्रत्याशियों को भी साधने की लगातार कोशिश जारी है । खबर पोहरी विधानसभा क्षेत्र से है जहां आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री सिद्धम खेमरिया ने आज बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया है । उन्होंने एक वीडियो जारी कर मतदाताओं से अपील की है कि मैं सभी पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि इस समय पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है इसीलिए मैंने अपना समर्थन बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा को दे दिया है । आप सभी से अनुरोध है कि कृपया अधिक से अधिक प्रयास बहुजन समाज पार्टी को जिताने के लिए किया जाए । इस समर्थन के बाद पोहरी के समीकरण और भी बदलते हुए दिखाई दे रहा है वैसे तो पोहरी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी लगातार अपना जन आधार बढ़ा रही है लेकिन आजाद समाज पार्टी के समर्थन में आने से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी हैं ।आजाद समाज पार्टी एक ऐसा संगठन है जो लंबे समय से दलित , बहुजन और पिछड़े वर्गों की लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में इन वर्ग के वोट बैंक का बहुजन समाज पार्टी के लिए डाइवर्ट होना कहीं ना कहीं भाजपा और कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित होगा ।