शिवपुरी पुलिस की बारंटियों के खिलाफ कार्यवाही जारी, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा फरार स्थाई बांरटी को किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी…पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में फरारी स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई विनय यादव की टीम द्वारा स्थाई वारंटी दिलीप ढीमर पुत्र जगदीश प्रसाद ढीमर उम्र 40 साल निवासी ग्राम भटनावर हाल टपरा मोहल्ला बैराढ जिसका स्थाई वारंटी थे जो काफी बर्षों से फरार था उसको गिरफ्तार किया गया। सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, प्र. आर. 422 वहादुर सिहं, प्र.आर. 339 राजेश पाठक, आर. 212 ओमकार मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।