अपने पार्टनर की हत्या करने वाले नौ लोगों को आजीवन कारावास,बोरवेल के पैसों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद के दौरान हुई थी हत्या

अपने पार्टनर की हत्या करने वाले
नौ लोगों को आजीवन कारावास,बोरवेल के पैसों को लेकर दोनों पक्षों
में विवाद के दौरान हुई थी हत्या
सात को भेजा जेल, दो फरार

पिछोर…अतिरक्ति अपर सत्र न्यायाधीश हरिओम
अतलसिया ने अपने पार्टनर की हत्या करने वाले नौ लोगों को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड न देने पर अतिरिक्त कारावास
भुगतना होगा। अभियोजन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक अमित कुमार वर्मा द्वारा की गई।
अभियोजन के अनुसार 24 दितसंबर 2018 को रात दस बजे के लगभग फरियादी बीरेन्द्रसिंह चौहान निवासी विरोली, मृतक कृष्णपाल एवं घायल नातीराजा, छोटूराजा, महेन्द्र सोनी के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बालाजी बोरवेल कंपनी की मशीन से बोर का काम करते हैं, मशीन को देखने खड़ेला होकर अपनी सफारी से शेरगढ़ जा रहे थे, तभी पीछे से एक काले रंग की सफारी और क बाइक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके गाड़ी को रोक लिया और अपनी गाड़ी, उनकी गाड़ी के आगे लगा दी, उसमें बैठे मेहरबान सिंह, चार्लीराजा बीपी राजा, लक्ष्मणसिंह, कुलदीप धर्मपालसिहं, दीपेन्द्र एवं बाइक से कृपाल व महेंद्रसिंह उतरे और गालियां देने लगे और लक्ष्मणसिंह व कुलदीप उर्फ पातीराजा ने कृष्णपाल को गाड़ी से नीचे खींच लिया। मेहरबान सिंह 315 बोर की रायफल, बीपी 12 बोर, चार्ली राजा
पिस्टल लिए थे, इन्होंने कृष्णपाल को जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाना शुरू कर दिया, जिससे कृष्णपाल के सिर, पेट एवं सोने के नीचे तीन जगह गोलियां लगीं, कृष्णपाल मौके पर घायल होकर गिर पड़ा, जैसे ही वे लोग कृष्णपाल को बचाने उतरे तो सभी लोगों ने नातीराजा, छोटू राजा एवं महेन्द्र सोनी की मारपीट की, जिससे उनके शरीर पर मूंदी चोटें आईं। इसके बाद अभियुक्तगण शेरगढ़ तरफ भाग गये। कृष्णपाल की
उपचार के दौरान मौत हो गई। न्यायालय ने प्रकरण में आए समस्त तथ्यों एवं साक्ष्यों पर विचारण उपरांत सभी आरोपितों को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

बोरवेल के पैसों को लेकर दोनों पक्षों
में विवाद के दौरान हुई थी हत्या
सात को भेजा जेल, दो फरार

पुलिस ने न्यायायल द्वारा सजा सुनाए
जाने पर मामले के नौ आरोपितों में से
कृष्णपाल सिंह, महेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, बीपी राजा दीपेंद्र राजा, मेहरवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सातों आरोपितों का जेल वारंट तैयार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है जबकि।कुलदीप राजा व चाली सजा के डर से न्यायालय में उपस्थित ही नहीं हुए।
न्यायालय ने दोनों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें