सेवा भारती ने सहरीया वनवासी बच्चों को कराया तीर्थ स्थल भ्रमण इनर व्हील क्लब की भी रही भूमिका।
शिवपुरी…सेवा भारती एंव इनर व्हील क्लब द्वारा सहरिया वनवासी बच्चों को शैक्षणिक एवं संस्कृति से परिचय करवाने के उद्देश्य से अमृतसर सहित कई तीर्थ स्थलों पर भ्रमण कराया गया। इस बार यह क्रम माता वैष्णो देवी मंदिर और अमृतसर स्वर्ण मंदिर के दर्शन से शुरू होगा। सहरिया वनवासी छात्रावास के तकरीबन 70 बच्चों को तीर्थ दर्शन कार्यक्रम के तहत वाघा वोर्डर का भी भ्रमण कराया गया। बच्चों को जाने से पहले इनर व्हील क्लब के सदस्यों द्वारा चंदन का तिलक और आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई।