गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा कल करेंगे नामांकन पत्र दाखिल,पहले करेंगे बाजारों में पद यात्रा
ग्वालियर । प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोतम मिश्रा 22 अक्टूबर को भाजपा उम्मीदवार के रूप में दतिया विधान सभा से लगातार चोथीवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता सुबह 9 बजे से दतिया में टेहूराम की धर्मशाला पर एकत्रित होना शुरू होंगे। प्रातः 11 बजे धर्मशाला से पदयात्रा शुरू होगी,जो बाजारों में जायेगी ,जहां जनता से आशीर्वाद लेते हुए दोपहर में पांच कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दतिया के बाजारों में गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के जोरदार स्वागत की तैयारियां व्यापारियों और आम नागरिकों द्वारा की जा रहीं हैं। बतादे कि पिछले पंद्रह साल में दतिया का चहुमुखी विकास हुआ है और आज दतिया देश के नक्शे पर छाया हुआ है। दतिया में इन दिनों एक ही नारा गूंज रहा है, अबकी बार फिर नरोत्तम मिश्रा और भाजपा सरकार ।